[ad_1]
पंचकूला पुलिस के द्वारा पकड़ा गया चोरी करने वाला अंकित।
पंचकूला शहर में ट्रैफिक लाइटों की वायर चोरी करते हुए चौकीदार ने एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। यह घटना कृषि भवन के पास की है, जहां ट्रैफिक लाइटों की वायरिंग का कार्य चल रहा था। पंचकूला की कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंचार्ज मो
.
पंचकूला में मौके से बरामद उपकरण व खोदी गई सड़क।
मौके पर ही पकड़ लिया
चौकीदार सागर ने एक युवक को लोहे की गैंती से सड़क खोदकर ट्रैफिक लाइट की तार काटते हुए पकड़ लिया और तुरंत कंपनी इंचार्ज को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मोहित मंगला ने युवक से पूछताछ की, जिसने अपना नाम राजीव कालोनी निवासी अंकित बताया।
आरोपी मौके से भागने की कोशिश में सड़क पर गिर गया, जिससे उसके मुंह पर चोट लग गई। आरोपी के पास से एक काला बैग बरामद हुआ, जिसमें तार काटने के लिए चाकू भी मिला। इसके अलावा चोरी की गई करीब 12 से 15 फुट कॉपर वायर (पाइप सहित) और एक गैंती भी मौके से बरामद की गई।
पहले भी 2 मामले दर्ज : जांच अधिकारी
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-5 पंचकूला में चोरी का मामला दर्ज किया गया है और आगामी जांच पुलिस चौकी सेक्टर-21 द्वारा की जा रही है। चौकी इंचार्ज दीदार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के 2 मामले दर्ज हैं। बरामद सामान को कब्जे में लेकर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी द्वारा पहले चोरी किया गया सामान राह चलते कबाड़ी को बेच दिया गया था।
[ad_2]
पंचकूला में ट्रैफिक लाइट के तार चुराते युवक पकड़ा: 2 बार हुई चोरी तो लगाया चौकीदार, आरोपी के बैग से मिला सामान – Panchkula News

