[ad_1]
पंचकूला पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
पंचकूला में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने घर में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लाखों रुपए के जेवर सड़क पर एक बिजली पोल के नीचे घास में छिपा रखे थे।
.
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि मनसा देवी थाना क्षेत्र में 13 अक्टूबर को एक मकान से लाखों रुपए के जेवर चोरी हुए थे। इसके बाद इंचार्ज क्राइम ब्रांच-19 मुकेश सैनी की अगुआई में तकनीकी निगरानी और गुप्त सूत्रों के जरिए आरोपी की तलाश की गई।
यूपी के उन्नाव का रहने वाला
दबिश देकर अमन उर्फ मुन्नीलाल निवासी उन्नाव, उत्तर प्रदेश, हाल किराएदार भैंसा टिब्बा पंचकूला को गिरफ्तार किया गया। दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने चोरी किए गए सामान के ठिकाने का खुलासा किया।
बिजली पोल के नीचे छिपाए गए जेवर
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि आरोपी ने चोरीशुदा गहनों को पुलिस की नजर से बचाने के लिए सेक्टर-5 स्थित एक खंभे के नीचे घास में थैले के अंदर छुपा रखा था। पुलिस ने मौके पर तलाशी ली और थैले से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
- दो जोड़ी सोने की बालियां
- एक सोने का मंगलसूत्र
- तीन सोने की नोज पिन
- एक जोड़ी चांदी की पायल
- दो चांदी की चेन
- बिजली की तार का बंडल
[ad_2]
पंचकूला में चोर ने घास में छिपाए लाखों के जेवर: यूपी के उन्नाव का रहने वाला; पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा – Panchkula News
