in

पंचकूला में चाकू की नोक पर लूट, फिर रगड़ी नाक: आरोपियों ने लगाई दंड-बैठक, पंजाब व हिसार के रहने वाले, बोले: कभी नहीं करेंगे ऐसा – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में चाकू की नोक पर लूट, फिर रगड़ी नाक:  आरोपियों ने लगाई दंड-बैठक, पंजाब व हिसार के रहने वाले, बोले: कभी नहीं करेंगे ऐसा – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

लूट के बाद पकड़े जाने पर नाक रगड़ते हुए आरोपी।

हरियाणा के पंचकूला में जीरकपुर निवासी बुजुर्ग से ऑटो ड्राइवर व उसके साथी से चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिरों ने पकड़े जाने पर नाक रगड़कर उठक-बैठक लगाई। जिनका VIDEO अब वायरल हो रहा है।

.

जीरकपुर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि वह 31 अक्टूबर को उसी दिन जीरकपुर पुल के नीचे से बलटाना जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुआ था। ऑटो ड्राइवर के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था। दोनों आरोपियों ने उसे बलटाना ले जाने की बजाय सेक्टर-23 पंचकूला की ओर मोड़ लिया और रास्ते में चाकू की नोक पर उससे मोबाइल फोन और 1600 रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद दोनों बुजुर्ग को सड़क किनारे उतारकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी।

पंजाब के रहने वाले आरोपी

क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व टीम ने 2 नवंबर को सेक्टर-20 स्थित श्मशान घाट के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलदीप पुत्र आशा राम, निवासी जिला हिसार, वर्तमान पता मोहाली, पंजाब उम्र 32 वर्ष और राकेश उर्फ बल्लू पुत्र प्रेम पाल, निवासी जिला मुरादाबाद, वर्तमान पता जीरकपुर, जिला मोहाली, पंजाब के रूप में हुई है।

रिमांड के दौरान सामान बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश् कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। ताकि उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा सके। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो, चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

पंचकूला में पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

पंचकूला में पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

पकड़े गए तो रगड़ी नाक, VIDEO वायरल

पंजाब में रहने वाले कुलदीप व राकेश को जब क्राइम ब्रांच ने पकड़ा तो दोनों आरोपी उठक-बैठक लगाने लगे। उठक-बैठक लगाने के दौरान ही दाेनों आरोपियों ने अपनी वारदात को कबूल करते हुए कहा कि वे भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे।

दोनों आरोपियों ने 4 बार उठक-बैठक लगाने के बाद 3 बार नाक रगड़ी। 3 बार नाक रगड़ने के बाद दोनों आरोपियों ने 2 बार आरोपियों ने फिर उठक-बैठक लगाई। उसके बाद दोनों आरोपियों ने हाथ जोड़ लिए।

[ad_2]
पंचकूला में चाकू की नोक पर लूट, फिर रगड़ी नाक: आरोपियों ने लगाई दंड-बैठक, पंजाब व हिसार के रहने वाले, बोले: कभी नहीं करेंगे ऐसा – Panchkula News

सुजलॉन का मुनाफा 540% बढ़कर ₹1,279 करोड़:  दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 85% बढ़ा, शेयर ने 1 महीने में 11% रिटर्न दिया Business News & Hub

सुजलॉन का मुनाफा 540% बढ़कर ₹1,279 करोड़: दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 85% बढ़ा, शेयर ने 1 महीने में 11% रिटर्न दिया Business News & Hub

बिना आग, बिना हीटर! माइक्रोवेव ऐसे करता है खाना गर्म, 90% लोग आज तक नहीं जानते इसका साइंस वाला Today Tech News

बिना आग, बिना हीटर! माइक्रोवेव ऐसे करता है खाना गर्म, 90% लोग आज तक नहीं जानते इसका साइंस वाला Today Tech News