in

पंचकूला में कर्नल के फॉर्म हाऊस पर निकला अजगर: वाइल्ड लाइफ टीम ने रेसक्यू किया, 7 फीट लंबाई, चरखी दादरी के कर्नल – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में कर्नल के फॉर्म हाऊस पर निकला अजगर:  वाइल्ड लाइफ टीम ने रेसक्यू किया, 7 फीट लंबाई, चरखी दादरी के कर्नल – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला में अजगर के साथ वाइल्ड लाइफ टीम सदस्य।

पंचकूला में कर्नल के फाॅर्म हाऊस पर 7 फीट लंबा अजगर निकल आया। अजगर को देख कर्नल ने वाइल्ड लाइफ टीम को सूचना दी। वाइल्ड लाइफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर 7 फीट लंबे अजगर को रेसक्यू किया। जिसके बाद में सेंचुरी में छोड़ा गया है।

.

पंचकूला के माणक्या गांव में बने फॉर्म हाऊस में रहने वाले कर्नल सज्जन प्रकाश ने बताया कि वे यहां पर 18 साल से रहते हैं। मूल रूप से वे चरखी दादरी शहर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे चंडीमंदिर आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल में एडवोकेट हैं। 8 अक्टूबर को उनके फार्म पर उनके नौकर ने बतया कि यहां पर सांप घूम रहा है। उन्होंने देखा तो पाया कि यह अजगर है। अजगर को देखने के बाद उन्होंने तुरंत वाइल्ड लाइफ टीम को सूचित किया।

वाइल्ड सेंचूरी में छोड़ा अजगर

वाइल्ड लाइफ पंचकूला की टीम सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुरजीत के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे। टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेसक्यू कर लिया। टीम ने अजगर को लंबाई मापी, जो करीब 7 फीट मिली। वाइल्ड लाइफ की टीम ने अजगर को वाइल्ड लाइफ सेंचूरी में छोड़ दिया है।

प्रकृति प्रेमी हैं कर्नल सज्जन प्रकाश

कर्नल सज्जन प्रकाश ने बताया कि 25 साल की आर्मी सेवा के दौरान वे दुर्गम क्षेत्रों में तैनात रहे। इस दौरान उन्हें प्रकृति प्रेम हो गया। रिटायरमेंट के बाद वे पंचकूला के माणक्या में आ गया, जहां पर वे करीब 18 साल से रहते हैं। पंचकूला के फार्म हाउस में वे ऑर्गेनिक सब्जी, फल और औषधि पौधे लगाने में लगे रहते हैं।

[ad_2]
पंचकूला में कर्नल के फॉर्म हाऊस पर निकला अजगर: वाइल्ड लाइफ टीम ने रेसक्यू किया, 7 फीट लंबाई, चरखी दादरी के कर्नल – Panchkula News

जल्दी डिस्चार्ज हो रही है आईफोन की बैटरी? इन सेटिंग्स को कर लें इनेबल Today Tech News

जल्दी डिस्चार्ज हो रही है आईफोन की बैटरी? इन सेटिंग्स को कर लें इनेबल Today Tech News

Rupee falls 3 paise to close at 88.80 against U.S. dollar Business News & Hub

Rupee falls 3 paise to close at 88.80 against U.S. dollar Business News & Hub