in

पंचकूला में करंट से ठेकेदार कर्मचारी की मौत: एक्सईएन के लिखित आश्वासन पर माने परिजन, करवाया पोस्टमॉर्टम, पहले गिरफ्तारी पर अड़े – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में करंट से ठेकेदार कर्मचारी की मौत:  एक्सईएन के लिखित आश्वासन पर माने परिजन, करवाया पोस्टमॉर्टम, पहले गिरफ्तारी पर अड़े – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला में अधिकारियों से मिलने पहुंचे परिजन।

हरियाणा के पंचकूला में करंट लगने से ठेकेदार के कर्मचारी की मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर लाइनमैन और जेई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन परिजन गिरफ्तारी पर अड़े हुए थे। लेकिन एक्सईएन के लिखित आश्वासन पर परिजनों ने सोमवार को सुबह

.

पंचकूला के समानवा गांव में नए बिजली कनेक्शन का काम चल रहा था। शनिवार को सुबह बिजली ठेकेदार का कर्मचारी गौरव पोल पर काम कर रहे थे। इसी दौरान बिजली आ जाने से कर्मचारी को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। गौरव मूल रूप से यमुनानगर के सारवन गांव का रहने वाला था। परिजनों ने लाइनमैन रघुबीर सिंह और जेई गुलशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मृतक गौरव 2 बच्चों का पिता था।

मृतक गौरव।

लिखित आश्वासन पर माने परिजन

बिजली ठेकेदार के परिजन 2 दिन से पोस्टमॉर्टम नहीं करवाने पर अड़े हुए थे। बिजली निगम के एक्सईएन ललित ने रविवार को देर रात लिखित आश्वासन दिया था कि परिवार को ठेकेदार से इंश्योरेंस राशि जल्द दिलवाई जाएगी। वहीं लापरवाही के जिम्मेदार जेई व लाइनमैन की विभागीय जांच की जाएगी। जांच अनुसार विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

हर साल हादसे, फिर भी सेफ्टी किट नहीं

पंचकूला में बिजली निगम कर्मचारियों के साा 5 साल से लगातार हादसे हो रहे हैं लेकिन निगम फिर भी सेफ्टी किट का ध्यान नहीं रखता। ठेकेदार के कर्मचारी बिना सेफ्टी किट के लाइन पर काम करते हैं। हादसों को रोकने के लिए हर ठेकेदार को विभाग के द्वारा किट भी उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन कर्मचारी काम करते समय इन्हें यूज नहीं करते।

होगी विभागी कार्रवाई : XEN

बिजली निगम के XEN ललित ने बताया कि हादसे की जांच करवाई जाएगी। जांच में जो जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। हर ठेकेदार कर्मचारी का इंश्योरेंस होता है।इंश्योरेंस राशि परिवार को जल्द मिल जाए, उसके लिए प्रयास किए जाएंगें।

[ad_2]
पंचकूला में करंट से ठेकेदार कर्मचारी की मौत: एक्सईएन के लिखित आश्वासन पर माने परिजन, करवाया पोस्टमॉर्टम, पहले गिरफ्तारी पर अड़े – Panchkula News

Haryana: पीजी की पांचवीं मंजिल से कूदी महिला, मानसिक तौर पर थी परेशान, हुई मौत  Latest Haryana News

Haryana: पीजी की पांचवीं मंजिल से कूदी महिला, मानसिक तौर पर थी परेशान, हुई मौत Latest Haryana News

भारतीय विमेंस टीम की ऐतिहासिक जीत पर देश में जश्न:  पीएम मोदी से लेकर सचिन-विराट तक ने दी बधाई; BCCI देगा 51 करोड़ का इनाम Today Sports News

भारतीय विमेंस टीम की ऐतिहासिक जीत पर देश में जश्न: पीएम मोदी से लेकर सचिन-विराट तक ने दी बधाई; BCCI देगा 51 करोड़ का इनाम Today Sports News