[ad_1]
पंचकूला में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर एक युवक के साथ 4 लाख रुपए की ठगी कर दी गई। पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
चंडीगढ़ के मोली जागरा निवासी रामकृष्ण ने बताया कि वह पंचकूला के सेक्टर-17 में आधार ऑपरेटर का काम करता है। 1 सितंबर को वह अपने ऑफिस में काम कर रहा था, तभी उसने फेसबुक पर एक ऑनलाइन ट्रेडिंग लिंक देखा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक ऑनलाइन कंसल्टिंग ग्रुप खुल गया। इसके माध्यम से लगभग 15 दिन तक वॉट्सऐप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित चैटिंग हुई।
रामकृष्ण ने बताया कि उसे ट्रेडिंग के लिए एक प्राइमरी अकाउंट खोलने के लिए कहा गया। उसके मोबाइल नंबर से उसका अकाउंट भी खोल दिया गया। आरोपियों ने मार्किट में निवेश करने के लिए गूगल-पे के जरिए 20 हजार रुपए लिए। इसके बाद उसने 30 हजार, 55 हजार, 1 लाख, 40 हजार और 2 लाख रुपए अपने SBI बैंक अकाउंट से ट्रांसफर किए।
शुरुआत प्रॉफिट की रकम भेजी
उन्होंने कहा कि शुरुआत में उसे कुछ प्रॉफिट की रकम भेजी गई, लेकिन बाद में उसके पैसे आईपीओ में ट्रांसफर कर दिए गए। आरोपियों ने बताया कि उसके पैसे अब 17 लाख रुपए हो गए हैं और उससे 7 लाख रुपए और मांगे, तब रामकृष्ण को ठगी का अहसास हुआ।
मामले की जांच कर रही पुलिस
पंचकूला साइबर क्राइम थाना के जांच अधिकारी ASI रविंद्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक खातों की डिटेल्स ली जा रही हैं, जिनके जरिए जल्द ही आरोपियों तक पुलिस पहुंचेगी।
[ad_2]
पंचकूला में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 4 लाख हड़पे: युवक बोला-फेसबुक के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा, प्रॉफिट निकालने और पैसे मांगे – Panchkula News