in

पंचकूला में आज हाई पावर कमेटी की मीटिंग: किसानों ने बैठक में न जाने का लिया है फैसला; डल्लेवाल की तबीयत नाजुक – Punjab News Chandigarh News Updates

पंचकूला में आज हाई पावर कमेटी की मीटिंग:  किसानों ने बैठक में न जाने का लिया है फैसला; डल्लेवाल की तबीयत नाजुक – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात दक्षिण से आए किसान।

#

पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज( शुक्रवार) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किसानों से मीटिंग करेगी। हालांकि पंजाब के किसान पहले साफ कर चुके हैं कि वह कमेट

.

डल्लेवाल के शरीर से मांस हो रहा है खत्म

डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि उनका शरीर से मांस बिल्कुल खत्म हो गया है और सिर्फ हड्डियां बची हैं। वे शारीरिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुके हैं। बीपी लगातार गिर रहा है। दूसरी तरफ किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन के विषय में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा द्वारा सभी बयान बड़ी जिम्मेदारी के साथ संविधान के दायरे में रहकर एवम भाषा की मर्यादा के अनुसार दिए जा रहे हैं, सभी बयान जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की भावना के अनुसार दिए जा रहे हैं।

खनौरी मोर्च पर पहुंचे किसान व उनके परिवारिक मेंबर

सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को जारी करे आदेश

किसान नेताओं ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से भी न्याय नहीं मिलता तो वो न्याय की आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से ही करता है। उन्होंने कहा कि हम ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया है कि वे केंद्र सरकार को निर्देश जारी करें कि खेती के विषय पर बनी संसद की कमेटी की रिपोर्ट एवम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट को लागू किया जाए। कर्नाटक एवं तमिलनाडु से किसानों का बड़ा जत्था क़ुर्बुरु शांताकुमार एवम पी आर पांड्यन के नेतृत्व में खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा है।

पंजाब सीएम भगवंत मान ।

पंजाब सीएम भगवंत मान ।

केंद्र सरकार किसानों से करें मीटिंग

इससे पहले वीरवार को किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पंजाब सरकार पर सख्त रुख दिखाया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि डल्लेवाल की जानबूझकर हालत बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। हमने कभी अनशन तोड़ने के लिए नहीं कहा है। हाईकोर्ट ने कहा कि आपका रवैया सुलह करवाने का नहीं है। कुछ तथाकथित नेता गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। दूसरी तरफ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हम अदालत के आदेशों की पालना कर रहे हैं। पचास डाॅक्टर डल्लेवाल की देखभाल में लगाए गए हैं। अस्थाई अस्पताल धरना स्थल के पास बना दिया है। हमारी अधिकारी लगातार किसानों से मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने

[ad_2]
पंचकूला में आज हाई पावर कमेटी की मीटिंग: किसानों ने बैठक में न जाने का लिया है फैसला; डल्लेवाल की तबीयत नाजुक – Punjab News

#
कैलिफोर्निया में गोदाम छत से टकराकर क्रैश हुआ विमान, 1 व्यक्ति की मौत और 15 घायल – India TV Hindi Today World News

कैलिफोर्निया में गोदाम छत से टकराकर क्रैश हुआ विमान, 1 व्यक्ति की मौत और 15 घायल – India TV Hindi Today World News

Matthew Livelsberger shot self before Cybertruck exploded, officials say Today World News

Matthew Livelsberger shot self before Cybertruck exploded, officials say Today World News