[ad_1]
पंचकूला के मंदिर में चोरी के बाद दंडवत चोर।
हरियाणा के पंचकूला में शिव मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर चोर कैश चोरी कर ले गए। चोरी की घटना के बाद मंदिर में चोर दंडवत नजर आए। मंदिर में वारदात को अंजाम देने वाले का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है। चोरों ने रामगढ़, जयसिंहपुरा व किशनगढ़ के मंदिर मे
.
पंचकूला के रामगढ़ गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह शिव मंदिर कमेटी का मेंबर है। गांव की कुछ महिलाएं मंदिर में माथा टेकने के लिए गई तो उन्होंने देखा की मंंदिर मे रखे गल्ले को तोड़कर उसमें से लगभग 20/25 हजार रुपये चोरी कर लिए हैं व मंदिर में लगे कैमरे को भी तोड़ दिया है। मंदिर की चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है। घटना की सूचना पर ग्रामीण मंदिर में पहुंचे व पुलिस को पूरे मामले को लेकर शिकायत सौंपी गई है।
सीसीटीवी में दिखा चोर का चेहरा।
CCTV में क्या दिखा…
रामगढ़ के मंदिर में दो युवक रात के समय मंदिर आते हैं। आते ही वे दानपात्र से चोरी का प्रयास करते हैं। सफल नहीं होते तो बाहर निकल जाते हैं। लेकिन कुछ देर के बाद ही वे फिर से आते हैं। फिर बाहर से त्रिशुल लेकर आते हैं और गल्ले को तोड़ देते हैं। तोड़ने के बाद कैश लेकर भाग जाते हैं।
गल्ला तोड़कर दोनों चोर बाहर की तरफ भागते हैं तो एक चोर मंदिर की सीढियों के बाहर रूक जाता है। वापस मुड़कर मंदिर की तरफ दंडवत होता है। फिर उठकर हाथ जोड़ता है, जिसके बाद वहां से कैश की पोटली उठाकर बाहर की तरफ तेजी से भागता है।

जयसिंहपुरा के मंदिर में गल्ला तोड़ने का प्रयास करते हुए चोर।
जयसिंहपुरा गांव के मंदिर में भी यही चोरी घुसते हैं। रात के समय गल्ला तोड़ते हैं और गल्ला ही उठाकर भाग जाते हैं। जिसके बाद आरोपी किशनगढ़ के मंदिर में भी चोरी करते हैं। वहां पर भी आरोपी गल्ला उठाकर ले जाते हैं।
चल रही है जांच : ASI सुरेंद्र
चंडीमंदिर थाना के जांच अधिकारी ASI सुरेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर धारा 305,331(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी में दिखे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को ट्रेस कर लिया जाएगा।
[ad_2]
पंचकूला मंदिर में चोरी के बाद दंडवत चोर, VIDEO: फिर उठा ले गए गल्ले का कैश, त्रिशुल से तोड़ा गल्ला, 3 गांवों के मंदिरों में चोरी – Panchkula News