in

पंचकूला फ्रॉड केस में इकॉनॉमिक्स ​​​​​​​विंग SI ने मांगी रिश्वत: ग्वाह के सिर पर हाथ घूमाते ही एसीबी की रेड, प्राइवेट व्यक्ति 75 हजार लेते पकड़ा – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला फ्रॉड केस में इकॉनॉमिक्स ​​​​​​​विंग SI ने मांगी रिश्वत:  ग्वाह के सिर पर हाथ घूमाते ही एसीबी की रेड, प्राइवेट व्यक्ति 75 हजार लेते पकड़ा – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस की इकॉनॉमिक्स विंग सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड केस ढीला करने के नाम पर 7 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। जिसके कहने पर प्राइवेट व्यक्ति 75 हजार रुपए की रिश्वल लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

.

रोहतक के आसन गांव निवासी नितिन हुड्‌डा ने बताया कि पंचकूला पुलिस की इकॉनॉमिक्स विंग ने लोन फ्रॉड केस में उसके दोस्त राहुल को उठाया था। उसके पास पारस नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि केस का जांच अधिकारी सब इंस्पेक्ट जाेरा सिंह है। अगर 7 लाख रुपए पहुंचा दिए तो वह केस को ढीला बना देगा। उसके बाद वह इकॉनॉमिक्स ​​​​​​​विंग पहुंचा, जहां पर उसकी मुलाकात राहुल से करवाई गई। राहुल ने 7 लाख रुपए का प्रबंध कर जोरा सिंह को देने की बात कही।

50 हजार रुपए पहले ले चुके

पारस ने मुझे I.O जोरा सिंह से भी मिलवाया जिसने बाहर जाकर पारस से सैटिंग करने बारे कहा। पारस के बार-बार दबाव देने पर मैंने 50 हजार रुपये इकॉनॉमिक्स ​​​​​​​विंग के बाहर जाकर पारस को दे दिये, जिसने मेरे सामने ही अन्दर जाकर नरेन्द्र सिंह नाम के कर्मचारी को दे दिये थे। उसके बाद पारस ने मेरे से कहा कि मैं सिर्फ 3 लाख रुपये में राहुल की सैटिंग करवा रहा था, जिसने मेरी बात नहीं मानी और इसे अब 7 लाख रुपये देने पड़ेगें। जिसमें से राहुल के उपर रिकवरी लगाई जायेगी और बाकी पुलिस की रिश्वत होगी।

मजबूरी दिखाई तो मांगे 75 हजार रुपए

मैंने और रुपए देने में मजबूरी दिखाई तो पारस ने किश्तों में करके डेढ-दो लाख रुपए देने को कहा। जिसमें से पारस ने मुझे 75 हजार रुपए तुरंत लेकर बुलाया। एसीबी की टीम ने नितिन की शिकायत पर एक टीम का गठन किया और 500-500 रुपए के 150 नोट लेकर उन पर पाउडर लगाया। जिला ड्रग्स ऑफिसर डा. प्रवीन कुमार बतौर राजपत्रित अधिकारी टीम में शामिल हुए व एएसआई सुरेंद्र को बतौर छाया गवाह नियुक्त किया गया।

सिर पर हाथ घूमाते ही दबोचा

शिकायतकर्ता 75 हजार रुपए लेकर पारस के पास पहुंचा तो उसने पैसे ले लिए। जिसके बाद ग्वाह ने सिर पर हाथ घूमाया। हाथ घूमाते ही टीम ने पैसे लेने वाले पारस कुमार को दबोच लिया। जिसके बाद उसे हाथ धुलवाए गए। आरोपी से 75 हजार रुपए बरामद हो गए। पुलिस अभी मामले में सब इंस्पेक्टर जोरा सिंह व एक अन्य पुलिस कर्मी की भूमिका को भी जांच कर रही है।

[ad_2]
पंचकूला फ्रॉड केस में इकॉनॉमिक्स ​​​​​​​विंग SI ने मांगी रिश्वत: ग्वाह के सिर पर हाथ घूमाते ही एसीबी की रेड, प्राइवेट व्यक्ति 75 हजार लेते पकड़ा – Panchkula News

वेकफिट का IPO आज से ओपन होगा:  इश्यू से ₹1,288 करोड़ जुटाएगी, 10 दिसंबर तक निवेश का मौका; मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,820 Business News & Hub

वेकफिट का IPO आज से ओपन होगा: इश्यू से ₹1,288 करोड़ जुटाएगी, 10 दिसंबर तक निवेश का मौका; मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,820 Business News & Hub

कैंसर रिस्क घटाने से लेकर शुगर कंट्रोल तक करती है यह लाल सब्जी, जानें इसके चमत्कारी फायदे Health Updates

कैंसर रिस्क घटाने से लेकर शुगर कंट्रोल तक करती है यह लाल सब्जी, जानें इसके चमत्कारी फायदे Health Updates