in

पंचकूला पुलिस ने पकड़े 2 स्नेचर: CCTV से पकड़ में आए, 2 दिन के रिमांड पर, 3 वारदातों का खुलासा – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला पुलिस ने पकड़े 2 स्नेचर:  CCTV से पकड़ में आए, 2 दिन के रिमांड पर, 3 वारदातों का खुलासा – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला पुलिस गिरफ्त में मोबाइल छीनने के आरोपी।

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने स्नेचिंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने 20 सितंबर को सेक्टर-8 पंचकूला में सैर कर रही एक महिला से युवकों ने सोने की चैन छीन ली और फरार हो गए। दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड

.

एसपी अरविंद कंबोज ने बताया कि घटना के बाद महिला ने 23 सितंबर को पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपी, जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच 19 इंचार्ज मुकेश सैनी और जांच अधिकारी सुनील की अगुवाई में लगातार जांच में जुट गई। टीम ने सीसीटीवी व गुप्त सूचना के आधार पर 8 अक्टूबर को सेक्टर-14 पंचकूला से दो आरोपियों को काबू किया।

मामले का खुलासा करते हुए एसीपी अरविंद कंबोज।

जिनकी पहचान अमित रावल पुत्र बिरेन्द्र रावल, निवासी सेक्टर-28 पंचकूला हाल निवासी ढकौली, पंजाब और देवेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू निवासी गांव जमालपुर, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश व हाल निवासी रविन्द्र एन्क्लेव, बलटाना, मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई है।

नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात

एसीपी क्राइम ने दोनों आरेापियों ने सेक्टर-6, सेक्टर-8 और सेक्टर-11 में तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी जाली नंबर प्लेट लगाकर वारदात करते थे और पहचान छिपाने के लिए बार-बार नंबर प्लेट बदलते रहते थे। पुलिस ने नकली नंबर प्लेट और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

[ad_2]
पंचकूला पुलिस ने पकड़े 2 स्नेचर: CCTV से पकड़ में आए, 2 दिन के रिमांड पर, 3 वारदातों का खुलासा – Panchkula News

दांतों को सड़ने से बचाते हैं ये योग, फंगल इंफेक्शन से भी मिलती है राहत Health Updates

दांतों को सड़ने से बचाते हैं ये योग, फंगल इंफेक्शन से भी मिलती है राहत Health Updates