in

पंचकूला पुलिस ने पकड़ा सोलन का चरस सप्लायर: नशीले पदार्थ की डिलीवरी देने आया था; बीड़ घग्गर के पास पुलिस ने घेरा – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला पुलिस ने पकड़ा सोलन का चरस सप्लायर:  नशीले पदार्थ की डिलीवरी देने आया था; बीड़ घग्गर के पास पुलिस ने घेरा – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

AI द्वारा जनरेट किया गया प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने नशा तस्करी के आरोपी को पकड़ा है। जिसके कब्जे से पुलिस को 508 ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

.

पंचकूला पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बीड घग्गर के किनारे चरस की सप्लाई देने के लिए हिमाचल से आ रहा है। सूचना पाकर टीम सिविल कपड़ों में एरिया में तैनात हुई। जैसे ही युवक वहां पर पहुंचा तो उसे पकड़ लिया। टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को हिमाचल के सोलन जिला में कुम्हारहट्‌टी गांव निवासी राजेंद्र बताया। टीम ने एसीपी विक्रम नेहरा को सूचित किया व राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी के लिए उन्हें बुलाया। 508 ग्राम चरस बरामद

टीम की सूचना पाकर एसीपी विक्रम नेहरा मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक थैली बरामद हुई। जिसमें नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। जिसका वजन किया गया तो 508 ग्राम हुआ। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 10 लाख रुपए है। कर लिया है मामला दर्ज : ASI सुखचैन चंडीमंदिर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI सुखचैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ चल रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

[ad_2]
पंचकूला पुलिस ने पकड़ा सोलन का चरस सप्लायर: नशीले पदार्थ की डिलीवरी देने आया था; बीड़ घग्गर के पास पुलिस ने घेरा – Panchkula News

Karnal News: खेतों में जमा 12 हजार क्विंटल पराली आग लगने से राख Latest Haryana News

Karnal News: खेतों में जमा 12 हजार क्विंटल पराली आग लगने से राख Latest Haryana News

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र : नदियों के घाटों पर भक्ति और भाव का संगम Latest Haryana News

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र : नदियों के घाटों पर भक्ति और भाव का संगम Latest Haryana News