in

पंचकूला गारमेंट सप्लायर से साढे 7 लाख का फ्रॉड: ऑनलाइन ले रहा था डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला गारमेंट सप्लायर से साढे 7 लाख का फ्रॉड:  ऑनलाइन ले रहा था डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियणा के पंचकूला में गारमेंट सप्लायर को ऑनलाइन डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेना भारी पड़ गया। गूगल से मिले एक लिंक पर क्लिक किया ताे कुछ ही देर में उसके खाते साढ़े 7 लाख रुपए चले गए। पीड़ित की शिकायत पर अब साइबर थाना पुलिस पंचकूला ने मामला दर्ज कर लिया है।

.

पंचकूला सेक्टर 20 पार्ट-2 में रहने वाले भारत अनेजा ने बताया कि उसने 25 सितंबर की शाम को गूगल से डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेने के लिए नंबर सर्च किया। गूगल पर नंबर लेकर अपॉइंटमेंट बुक करनी चाही तो उसे कहा कि इसके लिए 10 रुपए टोकन मनी देने होंगे। मैंने कहा कि मैं केवल नेट बैंकिंग यूज करता हूं। जिसके बाद मेरे वॉटसऐप पर एक लिंक भेजा गया। मैंने उस लिंक पर क्लिक करके पेमेंट करनी चाही तो वह नहीं हुई।

मैसेज आए तो पता लगी ठगी

मैंने उसी वॉटसएप नंबर पर सपंर्क किया तो वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला। मैंने किसी दूसरे डॉक्टर से सपंर्क उसके पास चला गया। 27 सितंबर को करीब 11 बजे फोन पर खाते से पहले एक रुपया कटने का मैसेज आया। फिर लगातार तीन बार 2-2 लाख रुपए कटने के मैसेज आए। कुछ देर बाद डेढ लाख रुपए और कटने का मैसेज आया। मैसेज आने पर मैं तुरंत अपने बैंक की शाखा में गया। जो शाखा बंद होने के कारण मैने बैक मैनेजर का नंबर लेकर फोन किया। उन्होंने मुख्य शाखा में जाने को कहा। मैं वहां पर पहुंचा और चेक करवाया तो पता लगा कि खाते से पैसे जा चुके हैं।

खातों के जरिए कर रहे ट्रैस:SHO

साइबर थाना SHO युद्धवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन खातों को ट्रैस करवाया जा रहा है, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए हैं। खातों को होल्ड करवाने की प्रक्रिया भी चल रही है। जल्द ही आरोपियों को ट्रैस कर लिया जाएगा।

[ad_2]
पंचकूला गारमेंट सप्लायर से साढे 7 लाख का फ्रॉड: ऑनलाइन ले रहा था डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक – Panchkula News

The latte factor – wealth killer in disguise Business News & Hub

The latte factor – wealth killer in disguise Business News & Hub

Hisar News: मंत्री गंगवा ने सैनीपुरा में लाइब्रेरी बनाने के दिए निर्देश  Latest Haryana News

Hisar News: मंत्री गंगवा ने सैनीपुरा में लाइब्रेरी बनाने के दिए निर्देश Latest Haryana News