पंचकूला कोर्ट में पहुंची पुलिस, चलाया जांच अभियान: भिवानी न्यायिक परिसर उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस एक्टिव, डॉग स्क्वायड भी शामिल – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]


पंचकूला में पुलिस ने वीरवार को न्यायिक परिसर में सघन जांच अभियान चलाया। 26 जनवरी से पहले भिवानी के न्यायिक परिसर को उड़ाने का धमकी भरा ई मेल आने के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने यहां पर भी मॉक ड्रिल करवाया। पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी से पहले सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया जा रहा है। हालांकि पंचकूला में भिवानी जैसी कोई थ्रेट कॉल या ई-मेल नहीं है। पंचकूला में करीब 2 बजे जब पुलिस की टीमें पहुंची तो हर कोई अचानक से हुई मूवमेंट के कारण सकते में आ गया। पुलिस ने जब सभी लोगों को माॅक ड्रिल के बारे में क्लियर किया तो लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस पुलिस प्रशासन की ओर से एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज, प्रबंधक थाना सेक्टर 7, डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल, एंटी राइट व्हीकल और पुलिस फोर्स कोर्ट परिसर में मौजूद पहुंची। जिन्होंने कोर्ट परिसर एरिया में सघन तलाशी अभियान चलाया। डॉग स्क्वायड की टीम जांच करने पहुंची पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में पहुंची ने पूरे कोर्ट परिसर में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर चीज को डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस खंगाल रही है। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच व दूसरी टीमें भी परिसर में पहुंची हुई है।

[ad_2]
पंचकूला कोर्ट में पहुंची पुलिस, चलाया जांच अभियान: भिवानी न्यायिक परिसर उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस एक्टिव, डॉग स्क्वायड भी शामिल – Panchkula News