[ad_1]
हरियाणा में पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित मार्केटिंग बोर्ड में काम करने वाली महिला से 50% ब्याज का लालच देकर 22 लाख 10 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस ठगी में मार्केटिंग बोर्ड के ही अधिकारी विनय कुमार और एक प्राइवेट कंपनी के एमडी अभय प्रत
.
पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि वह सेक्टर-6 के मार्केटिंग बोर्ड में काम करती हैं। वहीं, उनके साथ ऑफिस में कार्यरत विनय कुमार ने उन्हें अविनाश ग्रुप नामक एक प्राइवेट कंपनी में निवेश करने का प्रस्ताव दिया। विनय ने दावा किया कि कंपनी में निवेश करने पर 50% ब्याज दिया जाता है। इसके बाद विनय ने सुनीता की मुलाकात कंपनी के एमडी अभय प्रताप सिंह से करवाई।
रिश्तेदारों से पैसे मांगकर किया निवेश
विनय और अभय के भरोसे में आकर सुनीता ने अपने रिश्तेदारों और घर से पैसे उधार लिए और 22 लाख 10 हजार रुपए कंपनी में निवेश कर दिए। कुछ महीनों तक सब कुछ सही चला, लेकिन बाद में ब्याज के भुगतान के लिए दिए गए चेक बाउंस होने लगे।
शिकायत के बाद हुआ खुलासा
जब सुनीता ने इस बारे में विनय और कंपनी अधिकारियों से बात की, तो सभी ने पल्ला झाड़ लिया। सुनीता ने सेक्टर-7 पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने विनय कुमार, अभय प्रताप सिंह और अविनाश ग्रुप कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि निवेश के नाम पर और कितने लोगों को ठगा गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में ठगी के पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में काम कर रही है।
[ad_2]
पंचकूला की महिला से 22.10 लाख ठगे: 50% ब्याज का लालच दिया, मार्केटिंग बोर्ड के अफसर भी शामिल, चेक हुए बाउंस – Chandigarh News