in

पंचकूला की मंडियों में धान की आवक: अब तक 5129 मीट्रिक टन हो चुकी खरीद, 2 एजेंसियों को मिला टेंडर – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला की मंडियों में धान की आवक:  अब तक 5129 मीट्रिक टन हो चुकी खरीद, 2 एजेंसियों को मिला टेंडर – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अनाज मंडी में धान खरीद का दृश्य।

पंचकूला जिले में खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिले की तीनों मंडियों में 5 हजार 129 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। जिसमें हैफेड द्वारा 3 हजार 667 मीट्रिक टन धान और ह

.

जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिले में दो सरकारी खरीद एजेंसियों- हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

अब तक 5129 एमटी धान की खरीद

पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 560 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 298 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 587 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 1 हजार 164 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 2 हजार 520 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

आज 373 मीट्रिक धान की खरीद

उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को 373 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। जिसमे से पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 120 मीट्रिक टन धान और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा धान 253 मीट्रिक टन की खरीद शामिल है।

[ad_2]
पंचकूला की मंडियों में धान की आवक: अब तक 5129 मीट्रिक टन हो चुकी खरीद, 2 एजेंसियों को मिला टेंडर – Panchkula News

अब देशभर में दौड़ेगा BSNL 4G, लॉन्च के साथ मिल रहे हैं जबरदस्त बेनिफिट्स, जानिए सब कुछ Today Tech News

अब देशभर में दौड़ेगा BSNL 4G, लॉन्च के साथ मिल रहे हैं जबरदस्त बेनिफिट्स, जानिए सब कुछ Today Tech News

U.S. FAA allows Boeing’s to certify Max jets for flight 6 years after fatal crashes Today World News

U.S. FAA allows Boeing’s to certify Max jets for flight 6 years after fatal crashes Today World News