[ad_1]
पंचकूला में सेक्टर-14 मार्केट से मोबाइल चोरी करते हुए युवक।
हरियाणा के पंचकूला में एविएशन कोचिंग सेंटर से मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल चोरी की घटना CCTV में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित स्काईवाइज एविएशन के ऑफिस में घुसकर एक युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया। मोहाली के सेक्टर 110 निवासी हर्षदीप सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे एक युवक सेंटर पर आया और मात्र 12 सेकेंड में मोबाइल चोरी कर ले गया। युवक घटना को अंजाम देने से पहले इधर-उधर देखता है और मोबाइल चोरी करके ले जाता है। आरोपी युवक के कानों में बालियां हैं। चोरी हुए मोबाइल की कीमत करीब 45 हजार रुपए है।
क्लीनिक से एसी वॉयर चोरी
पंचकूला सेक्टर-5 एमडीसी की मार्केट स्थित जैन आई क्लीनिक के मैनेजर दीप वर्मा ने बताया कि उन्होंने सुबह एसी चलाया तो पता लगा कि एसी के कॉपर वायर चोरी हो गए हैं। वे ऊपर चेक करने गए तो पता लगा कि साथ वाले जिम के एसी से भी काॅपर वायर चोरी कर लिए गए हैं। पंचकूला एमडीसी थाना के जांच अधिकारी SI यादविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों सेंटर की CCTV देखी जा रही है, जिसके आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया जाएगा।
[ad_2]
पंचकूला एविएशन कोचिंग सेंटर से मोबाइल चोरी, VIDEO: 12 सेकेंड में मोबाइल ले गया युवक, कानों में बालियां पहनीं, क्लीनिक से AC वायर चोरी – Panchkula News
