in

पंचकुला ACP की गाड़ी में लगी आग: ड्राइवर और बेटा बाल-बाल बचे, आग से पहले हुआ धमाका – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंचकुला ACP की गाड़ी में लगी आग:  ड्राइवर और बेटा बाल-बाल बचे, आग से पहले हुआ धमाका – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में पंचकूला के एसीपी शुक्रपाल की इनोवा गाड़ी मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर अचानक धमाके के बाद आग की चपेट में आ गई। गाड़ी में एसीपी का बेटा अंकुर और ड्राइवर प्रवेश मौजूद थे, जो समय रहते बाहर निकलकर बाल-बाल बच गए।

.

इसके बाद उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा काफी जल चुका था। हालांकि, इस दौरान आसपास से गुजर रहे किसी भी वाहन या राहगीर को कोई नुकसान नहीं हुआ। एसएसपी, डीएसपी विजय कुमार और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। घटना देर रात की है।

आग लगने के बाद क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी।

#

चंडीगढ़ से जा रहे थे पंचकुला चंडीगढ़ पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और ड्राइवर प्रवेश व एसीपी के बेटे अंकुर से बात कर उनके परिजनों को सूचित किया। इसके बाद एक अन्य गाड़ी के जरिए दोनों को वहां से भेजा गया। वहीं, क्षतिग्रस्त गाड़ी को टोइंग कर ले जाया गया।

चंडीगढ़ पुलिस को प्रवेश ने बताया कि वे किसी काम से चंडीगढ़ आए थे और काम खत्म होने के बाद वापस पंचकूला जा रहे थे। रेड लाइट पर गाड़ी रोकने के कुछ ही देर बाद अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। प्रवेश और अंकुर तुरंत गाड़ी से बाहर निकले, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई।

धमाके की आवाज सुनकर घबराए लोग घटनास्थल के पास से गुजर रहे विक्की ने बताया कि वह किसी काम से पंचकूला गया था और वापसी में जब मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट के पास पहुंचा, तो अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर वहां खड़े वाहन चालक घबरा गए। तभी सामने रेड लाइट पर खड़ी एक गाड़ी में आग लग गई। आग लगने के बाद उसमें बैठे दो लोग बाहर निकलकर भागे।

[ad_2]
पंचकुला ACP की गाड़ी में लगी आग: ड्राइवर और बेटा बाल-बाल बचे, आग से पहले हुआ धमाका – Chandigarh News

उत्तराखंड: चमोली में भीषण हिस्खलन, 57 मजदूर फंसे, मौसम खराब होने से बचाव में परेशानी – India TV Hindi Politics & News

उत्तराखंड: चमोली में भीषण हिस्खलन, 57 मजदूर फंसे, मौसम खराब होने से बचाव में परेशानी – India TV Hindi Politics & News

IND vs NZ: शमी के निशाने पर होगा ये रिकॉर्ड, इतने विकेट लेते ही छोड़ देंगे इस दिग्गज भ – India TV Hindi Today Sports News

IND vs NZ: शमी के निशाने पर होगा ये रिकॉर्ड, इतने विकेट लेते ही छोड़ देंगे इस दिग्गज भ – India TV Hindi Today Sports News