in

न रजनीकांत, न प्रभास… बिना सुपरस्टार वाली फिल्म बनी 2025 की सबसे Anticipated मूवी, देसी हीरो ने सबको रौंदा Latest Entertainment News

न रजनीकांत, न प्रभास… बिना सुपरस्टार वाली फिल्म बनी 2025 की सबसे Anticipated मूवी, देसी हीरो ने सबको रौंदा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 है, जिसमें ऋषभ शेट्टी लीड रोल और निर्देशन में हैं. यह 2022 की हिट फिल्म का प्रीक्वल है. रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 है.

न रजनीकांत, न प्रभास… बिना सुपरस्टार वाली फिल्म बनी 2025 की सबसे Anticipated मूवी, देसी फिल्म ने सबको रौंदा

हाइलाइट्स

  • कांतारा चैप्टर 1 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है.
  • ऋषभ शेट्टी लीड रोल और निर्देशन में हैं.
  • रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 है.

साल 2025 के शुरुाती चार महीने खत्म हो चुके हैं. इस लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर अभी कुछ खास कमाल नहीं हो पाया है. बल्कि सूखे के ही हालत समझिए. अगर विक्की कौशल की छावा और मोहनलाल की एल2:एम्पुरान हटा दें, तो पूरे इंडियन सिनेमा की कोई फिल्म ऐसी नहीं है जिसने छप्पड़फाड़ कर कमाई की हो और खूब मुनाफा कमाया हो. अब सबकी नजर टिकी ही आने वाले महीनों की. आखिर कौन कौन सी वो फिल्में हैं जिनसे फैंस को उम्मीद हैं? इसी पर एक लिस्ट आई है जिसमें वो फिल्म सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित मानी जा रही है जिसमें न तो कोई बॉलीवुड वाला है न ही कोई दूसरा सुपरस्टार. उस खिलाड़ी में ऐसा क्या है जिसकी फिल्म पर सब टकटकी लगाए बैठे हैं? तो चलिए बताते हैं India’s most anticipated film of 2025 कौन सी है.

आईएमडीबी ने 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नंबर वन पर है कातंरा चैप्टर 1. ये साल 2022 में आई हिट फिल्म का प्रीक्वल है जिसमें ऋषभ शेट्टी नजर आए थे. उन्होंने ही एक्टिंग की और उन्होंने ही डायरेक्शन. इस फिल्म की धूम तो नेशनल अवॉर्ड्स में भी रही थी.

कांतारा चैप्टर 1 ने पछाड़ा सबको

rishab Shetty, rishab Shetty kantara chapter 1 release date, kantara chapter 1 release date, kantara chapter 1, rishab Shetty movies, rishab Shetty brother, rishab Shetty upcoming movies, rishab Shetty father, rishab Shetty directed movies, rishab Shetty family, ऋषभ शेट्टी कांतारा, कांतारा रिलीज डेट, कांतारा चैप्टर 1 रिलीज डेट

‘कांतारा चैप्टर 1’ अक्टूबर में आएगी

कांतारा चैप्टर 1 का नाम इस लिस्ट में टॉप पर होना बड़ी बात है. इसमें प्रभास, शाहरुख, सलमान, अमिताभ, चिरंजीवी, राम चरण, टोविनो थॉमस या फिर मोहनलाल जैसे स्टार्स नहीं है. बल्कि ऋषभ शेट्टी ने तो पैन इंडिया कांतारा से ही पहचान हासिल की थी.

कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज डेट
कांतारा चैप्टर 1 में एक बार फिर ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं. जिन्होंने फिर से निर्देशन भी किया है. बताया जा रहा है कि एक बार फिर देवों से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी जहां शिव के बारे में बात होगी. ऋषभ के अलावा फिल्म में जयराम, किशोर, जयसूर्या और जीशु सेनगुप्ता भी हैं. होम्बले फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है और कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट फिलहाल 2 अक्टूबर 2025 है.

आखिर ऋषभ शेट्टी ने कैसे ए-लिस्ट खिलाड़ियों को दी मात
साल 2025 में कई सुपरस्टार्स की फिल्में कतार में लगी है. जैसे लोकेश कनगराज की कुली देख लीजिए जिसमें लीड रोल में रजनीकांत हैं. वहीं दूसरी ओर कमल हासन और मणिरत्न ठग लाइफ ला रहे हैं. वहीं प्रभास की द राजा साहब तो ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 भी लाइन में हैं. मगर इन सबको मात देते हुए ऋषभ शेट्टी ने बाजी मारी है.

कांतारा की सक्सेस
कांतारा मूल रूप से एक कन्नड़ फिल्म है जिसे साइलेंट हिट माना जाता है. कर्नाटक में पहले इसने धूम मचाई और फिर इसकी तारीफ देश के कोने कोने में होने लगी और फिर ये 162 करोड़ रुपये के साथ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई. कांतारा ने हिंदी में ही 84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

homeentertainment

#

न रजनीकांत, न प्रभास… बिना सुपरस्टार वाली फिल्म बनी सबसे Anticipated मूवी

[ad_2]
न रजनीकांत, न प्रभास… बिना सुपरस्टार वाली फिल्म बनी 2025 की सबसे Anticipated मूवी, देसी हीरो ने सबको रौंदा

Rapido Ride Booking: ‘अपना फ्लैट का नंबर दो…’, गुरुग्राम में रैपिडो चालक ने महिला को भेजे आपत्तिजनक मैसेज तो पति ने सिखाया सबक Haryana News & Updates

Rapido Ride Booking: ‘अपना फ्लैट का नंबर दो…’, गुरुग्राम में रैपिडो चालक ने महिला को भेजे आपत्तिजनक मैसेज तो पति ने सिखाया सबक Haryana News & Updates

Rajat Sharma’s Blog | निशाने पर पाकिस्तान : घातक है  मोदी का प्लान – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | निशाने पर पाकिस्तान : घातक है मोदी का प्लान – India TV Hindi Politics & News