in

न नमिता थापर, न पीयूष बंसल, न ही अमन गुप्ता, ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ का ये जज है सबसे अमीर, 160000 करोड़ नेटवर्थ Latest Entertainment News

न नमिता थापर, न पीयूष बंसल, न ही अमन गुप्ता, ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ का ये जज है सबसे अमीर, 160000 करोड़ नेटवर्थ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Who is Shark Tank India Season 4 Richest judge: ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में अनुपम मित्तल, कुणाल बहल,रितेश अग्रवाल, अमन गुप्ता, नमिता थापर और पीयूष बंसल जज हैं. सब एक से बढ़कर पैसे वाले हैं. इनके पास करोड़ों की …और पढ़ें

‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में सबसे अमीर जज शार्क कौन है?

हाइलाइट्स

  • ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ के सबसे अमीर जज कौन है?
  • इस जज की कुल प्रॉपर्टी 16,000 करोड़ रुपये है.
  • पीयूष बंसल की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है.

मुंबई. ‘शार्क टैंक इंडिया’ का चौथा सीजन चल रहा है. बिजनेस रियलिटी शो के पिछले तीनों सीजन काफी हिट साबित हुए. ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में जज के तौर पर शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल, बोट के मालिक अमन गुप्ता, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की मालकिन नमिता थापर, ओयो होटल्स के मालिक रितेश अग्रवाल, लेंस कार्ट के मालिक पीयूष बंसल और शुगर कॉस्मेटिक्स के मालिक विनीता सिंह हैं. इस सीजन में दो नए जज स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल और वीबा के फाउंडर विराज बहल भी शामिल हुए हैं.

‘शार्क टैंक इंडिया 4’ के सभी जज एक से एक पैसे वाले हैं. करोड़ों की कंपनियां चला रहे हैं. अलग-अलग जगहों पर निवेश किया हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इनमें से सबसे अमीर शार्क जज कौन है? नहीं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं. इस शख्स ने महज 30 साल की उम्र में आंत्रप्योर की दुनिया में नाम काम किया.

Ritesh Agarwal

रितेश अग्रवाल ने ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ के सबसे अमीर जज हैं. (फाइल फोटो)

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ के जजों में, ओयो रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल सबसे अमीर हैं. रितेश की कुल प्रॉपर्टी 16,000 करोड़ रुपये है. उनकी इम्पैक्टफुल नेटवर्थ ने फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की लिस्ट में जगह दिलाई. नवंबर 1993 में जन्मे रितेश अग्रवाल हुरुन रिच लिस्ट ऑफ इंडिया 2024 में टॉप 10 यंगर इंडियन अरबपतियों में भी शामिल थे.

मारवाड़ी बिजनेसमैन फैमिली में हुआ था रितेश अग्रवाल का जन्म

रितेश अग्रवाल का जन्म ओडिशा के कटक में एक मारवाड़ी बिजनेसमैन फैमिली हुआ. उन्होंने रायगढ़ा के सेक्रेड हार्ट स्कूल से स्कूली पढ़ाई पूरी की. उसके बाद साल 2011 में हाइर एजुकेशन के लिए दिल्ली आए और यही से बिजनेस शुरू किया. कॉलेज की पढ़ाई भी छोड़ दी. उनकी जर्नी 2011 में शुरू हुई, जब उन्होंने एयरबीएनबी जैसा एक प्लेटफॉर्म ओरावेल स्टेज़ लॉन्च किया. साल 2012 में इसे बूस्टअप मिला.

साल 2023-24 में ओयो ने दिया था 229 करोड़ रुपए का टैक्स

रितेश अग्रवाल ने साल 2013 में थिएल फेलोशिप जीती. इसके तहत उन्होंने 1 लाख डॉलर की स्कॉलरशिप जीती. मई 2013 में कंपनी का नाम बदलकर OYO Rooms कर दिया गया. सितंबर 2018 तक OYO को 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8,660 करोड़ रुपये का बड़ा फंड मिला. जुलाई 2019 में अग्रवाल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 17,334 करोड़ रुपये का निवेश किया. कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, OYO ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 229 करोड़ रुपये का टैक्स दिया और सबसे बड़ा मुनाफा कमाया.

इतनी है ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ के अन्य जजों की नेटवर्थ

इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ के अन्य जजों की भी नेटवर्थ बहुत ज़्यादा है: अनुपम मित्तल की नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये, कुणाल बहल की नेटवर्थ 900 करोड़ रुपये, अमन गुप्ता की नेटवर्थ 720 करोड़ रुपये और नमिता थापर और पीयूष बंसल की नेटवर्थ 600-600 करोड़ रुपये है.

homeentertainment

न नमिता थापर, न पीयूष बंसल, ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ का ये जज है सबसे अमीर

[ad_2]
न नमिता थापर, न पीयूष बंसल, न ही अमन गुप्ता, ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ का ये जज है सबसे अमीर, 160000 करोड़ नेटवर्थ

IPL is leader of franchise cricket and we can only learn from them: Graeme Smith Today Sports News

IPL is leader of franchise cricket and we can only learn from them: Graeme Smith Today Sports News

10 में से 10… 7 फरवरी का वो दिन जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान को अकेले भेजा था पवेलियन Today Sports News

10 में से 10… 7 फरवरी का वो दिन जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान को अकेले भेजा था पवेलियन Today Sports News