in

न कमल हासन न रजनीकांत, इस साउथ सुपरस्टार ने दी बैक टू बैक 4 हिट – India TV Hindi Latest Entertainment News

न कमल हासन न रजनीकांत, इस साउथ सुपरस्टार ने दी बैक टू बैक 4 हिट – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
नंदमुरी बालकृष्ण

साउथ इंडस्ट्री ने सिनेमाघरों में कमाई के मामले कई बिग बजट फिल्मों को टक्कर दी है तो कुछ ने नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इनमें से साउथ की कुछ फिल्मों ने पिछले कुछ समय में भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नए कीर्तिमान रचे हैं। कमल हासन, रजनीकांत, चिरंजीवी जैसे दिग्गज स्टार्स ने भी अपनी फिल्मों से तगड़ी कमाई की है। अब इस लिस्ट में एक नाम नंदमुरी बालकृष्ण का भी जुड़ गया है। इतना ही नहीं बैक टू बैक हिट देने के मामले में कमल हासन और रजनीकांत को भी पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी के साथ साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण की लगातार चार फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।

डाकू महाराज ने मचा दी धूम

नंदमुरी बालकृष्ण को हाल ही में पद्म सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा की है। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने अपने थिएट्रिकल रन में करोड़ों का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए है और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 115 करोड़ रुपए से ज्यादा 19 दिन में हो चुका है। वहीं इन सबके बीच बॉबी कोली द्वारा निर्देशित और प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और नंदामुरी बालकृष्ण स्टारर ‘डाकू महाराज’ ने वर्ल्डवाइड अब तक 122.40 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

डाकू महाराज से नंदमुरी ने बनाया नया रिकॉर्ड

‘डाकू महाराज’ फिल्म के कलेक्शन के साथ ही नंदमुरी बालकृष्ण ने नया धमाका कर दिया है। बता दें कि सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की ये चौथी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जबकी उनकी उम्र के बाकी कलाकार ये नहीं कर सकें। जहां एक तरफ रजनीकांत की पिछली 4 फिल्मों की बात करें तो इसमें से उनकी ‘लाल सलाम’ भी खास कलेक्शन नहीं कर सकी। इसी तरह कमल हासन की पिछली 4 फिल्मों की बात करें तो उनकी 2 फिल्में तो चलीं, लेकिन ‘विश्वरूपम 2’ और ‘इंडियन 2’ ज्यादा कलेक्शन नहीं कर सकी थी जबकी नंदमुरी बालकृष्ण ने ‘डाकू महाराज’ की सफलता के साथ ही लगातार 4 हिट दी है। ‘डाकू महाराज’ के अलावा नंदमुरी की फिल्म ‘अखंडा’, ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ और ‘भगवंत केसरी’ ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

Latest Bollywood News



[ad_2]
न कमल हासन न रजनीकांत, इस साउथ सुपरस्टार ने दी बैक टू बैक 4 हिट – India TV Hindi

जब आप सोते हैं तो जीवंत हो उठती है कीट-पतंगों की दुनिया, समझिए कैसा है इनका संसार – India TV Hindi Today World News

जब आप सोते हैं तो जीवंत हो उठती है कीट-पतंगों की दुनिया, समझिए कैसा है इनका संसार – India TV Hindi Today World News

WhatsApp Call को भी कर सकते हैं रिकॉर्ड, स्मार्टफोन का ये फीचर करता है मदद – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp Call को भी कर सकते हैं रिकॉर्ड, स्मार्टफोन का ये फीचर करता है मदद – India TV Hindi Today Tech News