in

न्यू चंडीगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग का रौंदा: कार में लड़के लड़कियां सवार थे, शराब व अन्य सामान बरामद, सारे कॉलेज स्टूडेंट्स – Punjab News Chandigarh News Updates

न्यू चंडीगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग का रौंदा:  कार में लड़के लड़कियां सवार थे, शराब व अन्य सामान बरामद, सारे कॉलेज स्टूडेंट्स – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली पुलिस की टीमें लड़कियों को हिरासत में लेकर जाती हुई।

न्यू चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बुजुर्ग कई फुट दूर जा गिरे और उनके सिर पर गंभीर चोट आई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय जोग सिंह के रूप में हुई है। हालांक

.

आरोपी हरियाणा और पंजाब के रहने वाले

कार में दो लड़के और दो लड़कियां सवार थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार लड़की चला रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के तुरंत बाद कार को घेर लिया और चारों को पुलिस के हवाले कर दिया। कार से बीयर की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।

सूत्रों का कहना है कि कार चला रही युवती एक बड़े कारोबारी की बेटी है, जिनका कारोबार दक्षिण अफ्रीका में है। दूसरी युवती हरियाणा न्यायिक सेवा से जुड़े एक बड़े अधिकारी की बेटी बताई जा रही है। कार में मौजूद दो युवकों में से एक की पहचान सेक्टर-33 का रहने वाला था, जबकि दूसरा युवक उसका दोस्त है।

चारों छात्र चंडीगढ़ के सारंगपुर स्थित एक प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार गाड़ी में शराब की बोतलें और अन्य सामान मिला है, जबकि ड्रग्स मिलने की बात से पुलिस ने इनकार किया है।

कार से मिली शराब व अन्य सामान।

दोनों पक्षों में हुआ समझौता मृतक जोग सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। पुलिस के अनुसार बेटे रमेश सिंह और मृतक की बेटियों की ओर से एक एफिडेविट दाखिल किया गया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे किसी पर कार्रवाई नहीं करवाना चाहते। शव को पोस्टमार्टम के लिए खरड़ अस्पताल भेजा गया, जहां सुबह पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

[ad_2]
न्यू चंडीगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग का रौंदा: कार में लड़के लड़कियां सवार थे, शराब व अन्य सामान बरामद, सारे कॉलेज स्टूडेंट्स – Punjab News

झज्जर की बेटी ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज:  कजाकिस्तान में शूटिंग एशियन चैंपियनशिप; पिता बोले-ओलिंपिक में भी मेडल लाएगी बेटी – Jhajjar News Today Sports News

झज्जर की बेटी ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज: कजाकिस्तान में शूटिंग एशियन चैंपियनशिप; पिता बोले-ओलिंपिक में भी मेडल लाएगी बेटी – Jhajjar News Today Sports News

बॉलीवुड हसीनाओं से कम नहीं चहल की एक्स वाइफ धनश्री, 10 इन तस्वीरों में साफ झलकता है ग्लैमर Latest Entertainment News

बॉलीवुड हसीनाओं से कम नहीं चहल की एक्स वाइफ धनश्री, 10 इन तस्वीरों में साफ झलकता है ग्लैमर Latest Entertainment News