[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर रोम भेज दिया गया। ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई। इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार, फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद उसका रूट डायवर्ट कर दिया गया।
रोम के लिए रूट को किया गया डायवर्ट
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 फरवरी को रवाना हुई थी। इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसका रूट डायवर्ट कर रोम भेज दिया गया। ‘फ्लाइटरडार24.कॉम’ के अनुसार, फ्लाइट के शीघ्र ही रोम में उतरने की उम्मीद है।
फिमिसिनो हवाई अड्डे पर उतरेगा विमान
अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर उपलब्ध फ्लाइट की स्थिति के अनुसार, विमान एए292, 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से रवाना हुआ। स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो हवाई अड्डे पर इसके पहुंचने की उम्मीद है।
अमेरिकान एयरलाइंस ने नहीं दिया जवाब
फ्लाइट की स्थिति और रूट डायवर्जन के कारण के बारे में अमेरिकन एयरलाइंस तथा संघीय विमानन प्रशासन से की गई पूछताछ का फिलहाल उत्तर नहीं मिला है। (पीटीआई के इनपुट के साथ)
[ad_2]
न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट को अचानक से भेज दिया गया रोम, यात्री हुए हैरान – India TV Hindi