न्यूनतम 31.3 डिग्री पारा ने बढ़ाई आफत, बिजली कटों ने किया लोगों को बेचैन


ख़बर सुनें

भिवानी। पिछले पांच दिन से अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक आंका गया है। यानी मंगलवार का दिन सामान्य से अधिक गर्म रहा। गर्मी और उमस ने लोगों के लिए आफत बढ़ा दी, वहीं बिजली कटों ने भी लोगों की बेचैन कर दिया। गर्मी में बिजली ट्रांसफार्मर भी हॉफने लगे हैं, वहीं बिजली कट से लोगों को रात को भी पसीना नहीं सूख रहा। बारिश के बाद ही राहत की आस है।
पिछले सप्ताह हुई बारिश गर्मी से काफी राहत लाई थी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री तक कम पहुंच गया था। मगर पिछले पांच दिन से अचानक बढ़ी उमस भरी गर्मी ने फिर से लोगों को बेचैन कर दिया है। पिछले पांच दिनों के अगर तापमान पर नजर डालें तो न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बढ़ रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक आंका गया है। जबकि अधिकतम तापमान भी 41.5 डिग्री का आंकड़ा पार कर रहा है। न्यूनतम तापमान अधिक होने की वजह से मौसम में गर्मी और उमस बनी है। लोगों का कहना है कि उमस भरी गर्मी में बिजली कटों ने भी बेहाल कर दिया है। सोमवार को दिन के मुकाबले रात अधिक गर्म थी। रातभर बिजली कट भी लगते रहे। शहर की कॉलोनियों में लोगों को रात भर बिजली के कट झेलने पड़े। गर्मी की वजह से एसी कूलर भी जवाब दे गए।
शिकायत केंद्रों पर घनघनाते रहे फोन, नहीं मिला कोई रिस्पांस
गर्मी में सोमवार रात को कट पर बिजली कट लगते रहे। लोग बिजली कब आएगी इसका पता करने के लिए निगम के शिकायत केंद्रों पर फोन मिलाते रहें, मगर कोई रिस्पांस नहीं मिला। निगम अधिकारियों ने भी अपने फोन बंद कर दिए। लोगों का कहना है कि निगम थोड़ी बिजली की मांग बढ़ते ही हाथ खड़े कर देता है। जिले में रोजाना बिजली की खपत भी करीब 80 लाख यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच गई है। भिवानी सर्कल में करीब पौने पांच लाख बिजली उपभोक्ता हैं।
भारी पड़ी उमस भरी गर्मी, लोगों की बिगड़ी सेहत
उमस भरी गर्मी लोगों की सेहत भी बिगाड़ रही है। इससे उल्टी, दस्त डायरिया के केसों में एकाएक केस बहुत ज्यादा बढ़ गए है। वायरल और टाइफाइड के भी मामले सामने आ रहे है। विशेषज्ञ चिकित्सक फिजिशियन डॉ. यतिन गुप्ता ने गर्मी में स्वास्थ्य विशेष ध्याल रखने की सलाह दी है। खासकर बच्चों को बाहर धूप में नहीं निकलने दें। उन्हें साफ पानी पिलाते रहे ताकि शरीर में पानी की कमी न रहे। मौसमी फल खिलाये। बासी भोजन न करें। जहां तक संभव हो धूप में न निकले और निकलना पड़े तो शरीर को ढांप कर निकले।
ये रहा जून में तापमान और एक्यूआई
दिनांक एक्यूआइ अधिकतम न्यूनतम तापमान
27 जून 107 41.5 30.7
26 जून 155 41.3 27.8
25 जून 181 40.6 27.6
24 जून 149 37.7 24.5
23 जून 80 35.8 21.7
22 जून 114 34.7 22.8
21 जून 69 35.1 24.3
20 जून 92 34.6 24.7
वर्जन:::
शहरी उपभोक्ताओं को चौबीसों घंटे बिजली दी जा रही है। अधिकारिक तौर पर कोई बिजली कटौती नहीं की जा रही है। मौसम अधिक गर्म है तो बिजली उपकरणों में भी थोड़ी दिक्कत आ रही है, इसी वजह से थोड़े बहुत कट लग रहे हैं। बारिश के बाद बिजली की खपत में भी कमी आएगी और बिजली आपूर्ति भी सामान्य हो जाएगी।
– रणबीर सिंह, महाप्रबंधक, भिवानी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम।

भिवानी। पिछले पांच दिन से अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक आंका गया है। यानी मंगलवार का दिन सामान्य से अधिक गर्म रहा। गर्मी और उमस ने लोगों के लिए आफत बढ़ा दी, वहीं बिजली कटों ने भी लोगों की बेचैन कर दिया। गर्मी में बिजली ट्रांसफार्मर भी हॉफने लगे हैं, वहीं बिजली कट से लोगों को रात को भी पसीना नहीं सूख रहा। बारिश के बाद ही राहत की आस है।

पिछले सप्ताह हुई बारिश गर्मी से काफी राहत लाई थी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री तक कम पहुंच गया था। मगर पिछले पांच दिन से अचानक बढ़ी उमस भरी गर्मी ने फिर से लोगों को बेचैन कर दिया है। पिछले पांच दिनों के अगर तापमान पर नजर डालें तो न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बढ़ रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक आंका गया है। जबकि अधिकतम तापमान भी 41.5 डिग्री का आंकड़ा पार कर रहा है। न्यूनतम तापमान अधिक होने की वजह से मौसम में गर्मी और उमस बनी है। लोगों का कहना है कि उमस भरी गर्मी में बिजली कटों ने भी बेहाल कर दिया है। सोमवार को दिन के मुकाबले रात अधिक गर्म थी। रातभर बिजली कट भी लगते रहे। शहर की कॉलोनियों में लोगों को रात भर बिजली के कट झेलने पड़े। गर्मी की वजह से एसी कूलर भी जवाब दे गए।

शिकायत केंद्रों पर घनघनाते रहे फोन, नहीं मिला कोई रिस्पांस

गर्मी में सोमवार रात को कट पर बिजली कट लगते रहे। लोग बिजली कब आएगी इसका पता करने के लिए निगम के शिकायत केंद्रों पर फोन मिलाते रहें, मगर कोई रिस्पांस नहीं मिला। निगम अधिकारियों ने भी अपने फोन बंद कर दिए। लोगों का कहना है कि निगम थोड़ी बिजली की मांग बढ़ते ही हाथ खड़े कर देता है। जिले में रोजाना बिजली की खपत भी करीब 80 लाख यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच गई है। भिवानी सर्कल में करीब पौने पांच लाख बिजली उपभोक्ता हैं।

भारी पड़ी उमस भरी गर्मी, लोगों की बिगड़ी सेहत

उमस भरी गर्मी लोगों की सेहत भी बिगाड़ रही है। इससे उल्टी, दस्त डायरिया के केसों में एकाएक केस बहुत ज्यादा बढ़ गए है। वायरल और टाइफाइड के भी मामले सामने आ रहे है। विशेषज्ञ चिकित्सक फिजिशियन डॉ. यतिन गुप्ता ने गर्मी में स्वास्थ्य विशेष ध्याल रखने की सलाह दी है। खासकर बच्चों को बाहर धूप में नहीं निकलने दें। उन्हें साफ पानी पिलाते रहे ताकि शरीर में पानी की कमी न रहे। मौसमी फल खिलाये। बासी भोजन न करें। जहां तक संभव हो धूप में न निकले और निकलना पड़े तो शरीर को ढांप कर निकले।

ये रहा जून में तापमान और एक्यूआई

दिनांक एक्यूआइ अधिकतम न्यूनतम तापमान

27 जून 107 41.5 30.7

26 जून 155 41.3 27.8

25 जून 181 40.6 27.6

24 जून 149 37.7 24.5

23 जून 80 35.8 21.7

22 जून 114 34.7 22.8

21 जून 69 35.1 24.3

20 जून 92 34.6 24.7

वर्जन:::

शहरी उपभोक्ताओं को चौबीसों घंटे बिजली दी जा रही है। अधिकारिक तौर पर कोई बिजली कटौती नहीं की जा रही है। मौसम अधिक गर्म है तो बिजली उपकरणों में भी थोड़ी दिक्कत आ रही है, इसी वजह से थोड़े बहुत कट लग रहे हैं। बारिश के बाद बिजली की खपत में भी कमी आएगी और बिजली आपूर्ति भी सामान्य हो जाएगी।

– रणबीर सिंह, महाप्रबंधक, भिवानी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम।

.


What do you think?

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते टीम ने अवैध रूप से चल रही ग्राइंडिंग यूनिट पर मारा छापा

खेत में धान लगा रहे मजदूरों को भगाने पर हुए विवाद में किसान को चाकू मारकर किया घायल