[ad_1]
न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने 20 बॉल पर 50 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 में पाकिस्तान को 115 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। टीम 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है। पांचवां और आखिरी मुकाबला 26 मार्च को वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
रविवार को बे ओवल मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 220 रन बनाए। इस दौरान टीम ने 6 विकेट गंवाए। जवाब में पाक टीम 16.2 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई।
एलन ने 20 बॉल पर 50 रन बनाए न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने अर्धशतक जमाया। एलन ने 20 बॉल पर 50 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टिम सेफर्ट ने 22 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 46 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट झटके। वहीं, अबरार अहमद ने दो विकेट लिए।
जैकब डफी ने 4 विकेट लिए पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल समद ने 44 और इरफान खान ने 24 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बाकी खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा 4 विकेट जैकब डफी ने लिए। जैकरी फॉल्क्स ने 3 विकेट झटके। उनके आलावा जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी और विलियम ओरूर्क को 1-1 विकेट मिला।

जैकब डफी (दाएं) ने 4 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड ने जीते थे शुरुआती 2 मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल की थी। टीम ने पहला मुकाबला 9 विकेट से और दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीता था। वहीं, तीसरा मैच पाकिस्तान की टीम 9 विकेट से जीती थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड : माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चापमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, विलियम ओरूर्क।
पाकिस्तान : सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
सूर्या से सवाल- अनकैप्ड प्लेयर धोनी को कैसे कंट्रोल करेंगे:मुंबई के कप्तान ने कहा इतने सालों में उनको कोई कंट्रोल कर पाया है

सूर्यकुमार यादव आज यानी रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। मुकाबले से पहले शनिवार को चेपॉक में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने सूर्या से सवाल किया, अनकैप्ड प्लेयर एमएस धोनी को कंट्रोल करने का क्या प्लान है? शुरू में वे समझ नहीं सके, उन्हें लगा कि रिपोर्टर अंपायर्स का जिक्र कर रहे हैं। फिर जब वे समझे तो हंसते हुए बोले, क्या इतने सालों में उनको कोई कंट्रोल कर पाया है। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रन से हराया: चौथे टी-20 में पाक 105 पर ऑलआउट; होम टीम ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई