in

न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज में लगातार चौथा टी-20 जीता: जिम्बाब्वे को 60 रन से हराया, 26 जुलाई को साउथ अफ्रीका से फाइनल Today Sports News

न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज में लगातार चौथा टी-20 जीता:  जिम्बाब्वे को 60 रन से हराया, 26 जुलाई को साउथ अफ्रीका से फाइनल Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कीवी ओपनर टिम साइफर्ट ने 75 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड ने टी-20 ट्राई सीरीज में लगातार चौथा मैच जीत लिया। टीम ने होम टीम जिम्बाब्वे को 60 रन से हराकर अपनी विनिंग स्ट्रीक कायम रखी। हरारे में गुरुवार को न्यूजीलैंड ने 190 रन बनाए। जिम्बाब्वे 130 रन ही बना सका।

ट्राई सीरीज में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल 26 जुलाई को हरारे में ही होगा।

साइफर्ट और रचिन ने फिफ्टी लगाई न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टिम रोबसन 10 ही रन बनाकर आउट हो गए। टिम साइफर्ट ने फिर रचिन रवींद्र के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। रचिन 39 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मार्क चापमन भी खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।

रचिन रवींद्र और टिम साइफर्ट ने 108 रन की पार्टनरशिप की।

रचिन रवींद्र और टिम साइफर्ट ने 108 रन की पार्टनरशिप की।

साइफर्ट ने 75 रन बनाए फिफ्टी लगा चुके टिम साइफर्ट ने माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। साइफर्ट 75 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेसवेल आखिर तक टिके रहे, उन्होंने 26 रन बनाए और टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन तक पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे से रिचर्ड नगारवा ने 4 और तिनोतेंदा मपोसा ने 2 विकेट लिए।

विकेट की खुशी मनाते जिम्बाब्वे के प्लेयर्स।

विकेट की खुशी मनाते जिम्बाब्वे के प्लेयर्स।

जिम्बाब्वे से मुन्योंगा ने 40 रन बनाए 191 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी होम टीम ने 44 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ब्रायन बेनेट 1, क्लाइव मदांदे 2, कप्तान सिकंदर रजा 9 और रायन बर्ल 5 रन बनाकर आउट हुए। डायन मायर्स ने 22 रन बनाए। टोनी मुन्योंगा और ताशंका मुसेकिवा ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर टीम को संभाला। मुन्योंगा 40 और मुसेकिवा 21 रन बनाकर आउट हुए।

आखिर में वेलिंगटन मसाकाद्जा 2, रिचर्ड नगारवा 6 और ट्रेवर ग्वांडू 2 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ जिम्बाब्वे टीम 130 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड से ईश सोढी ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए। जैकरी फोक्स, विलियम ओ’रूर्क और माइकल ब्रेसवेल को 1-1 विकेट मिला। मैट हेनरी ने 2 विकेट लिए। एक बैटर रन आउट हुआ।

टोनी मुन्योंगा और ताशंका मुसेकिवा ने 51 रन की पार्टनरशिप की।

टोनी मुन्योंगा और ताशंका मुसेकिवा ने 51 रन की पार्टनरशिप की।

26 जुलाई को फाइनल ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों को 2-2 बार हराया। साउथ अफ्रीका को 2 जीत मिली, टीम ने दोनों बार जिम्बाब्वे को ही हराया। दूसरी ओर होम टीम जिम्बाब्वे को चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। अब साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच 26 जुलाई को हरारे में ट्राई सीरीज का फाइनल खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज में लगातार चौथा टी-20 जीता: जिम्बाब्वे को 60 रन से हराया, 26 जुलाई को साउथ अफ्रीका से फाइनल

चंडीगढ़ चीफ सेक्रेटरी बोले-बिजली गुल नहीं होनी चाहिए:  समाधान के लिए बनाई टीम​​​​​​, लोगों को हो रही परेशानी, CPDL को दिए निर्देश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ चीफ सेक्रेटरी बोले-बिजली गुल नहीं होनी चाहिए: समाधान के लिए बनाई टीम​​​​​​, लोगों को हो रही परेशानी, CPDL को दिए निर्देश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

CRICKET | BCCI to host Asia Cup in September in UAE Today Sports News

CRICKET | BCCI to host Asia Cup in September in UAE Today Sports News