in

न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज आखिरी मैच से बाहर – India TV Hindi Today Sports News

न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज आखिरी मैच से बाहर  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
डार्सी बाउन

न्यूजीलैंड इस समय 2 टीमों की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तान की मेन्स टीम न्यूजीलैंड दौरे पर T20I सीरीज खेल रही है जबकि ऑस्ट्रेलिया की वूमेन्स टीम न्यूजीलैंड की सरजमीं पर T20I सीरीज खेलने में व्यस्त है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन आखिरी मैच से बाहर हो गई हैं। डार्सी ब्राउन पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटने गई हैं और अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20 मैच में नहीं खेल पाएंगी।

रिप्लेसमेंट का नहीं होगा ऐलान 

डार्सी ब्राउन ने सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने ऑकलैंड में खेले गए पहले T20I में चार ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट झटका जबकि माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे मैच में चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। ब्राउन की इस शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया दोनों मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि अंतिम मैच के लिए टीम में कोई रिप्लेसमेंट नहीं आएगा। मेगन स्कट को दूसरे T20I मैच से आराम दिया गया था और आखिरी मैच के लिए टीम में उनकी वापसी की संभावना है।

चार्ली नॉट को डेब्यू का इंतजार

ऑस्ट्रेलिया की उप-कप्तान एश्ले गार्डनर सीरीज से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच के दौरान कैच लेने की कोशिश में उन्हें उंगली में चोट लगी थी। उस मैच में वह बैटिंग करने भी नहीं उतर सकी थी। इसके बाद उन्हें सीरीज के आखिरी दोनों मैचों से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह ऑलराउंडर चार्ली नॉट माउंट माउंगानुई में दूसरे मैच से पहले ही टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अभी तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम: ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), निकोल फाल्टम, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम। 

यह भी पढ़ें:

IPL में अनसोल्ड रहा धाकड़ खिलाड़ी बना कप्तान, पूर्व पाकिस्तानी पेसर के बेटे की कीवी टीम में एंट्री

GT vs PBKS Dream11 Prediction: इन धाकड़ खिलाड़ियों से बनाएं अपनी टीम, कप्तान-उपकप्तान के लिए ये ऑप्शन बेस्ट

#

Latest Cricket News



[ad_2]
न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज आखिरी मैच से बाहर – India TV Hindi

VIDEO : नारनाैल के फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला  haryanacircle.com

VIDEO : नारनाैल के फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला haryanacircle.com

चंडीगढ़ पुलिस विभाग में 10 करोड़ का घोटाला: रिटायर्ड हवलदार ने दिल्ली सीवीसी को दिए सबूत, जांच के आदेश Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस विभाग में 10 करोड़ का घोटाला: रिटायर्ड हवलदार ने दिल्ली सीवीसी को दिए सबूत, जांच के आदेश Chandigarh News Updates