in

न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन पहुंचे भारत, आज PM मोदी के साथ करेंगे बैठक – India TV Hindi Politics & News

न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन पहुंचे भारत, आज PM मोदी के साथ करेंगे बैठक – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : CHRISLUXONMP/X
न्यूजीलैंड के पीएम का भारत में किया गया स्वागत।

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। लक्सन सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और ‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मोदी-लक्सन वार्ता से पहले, दोनों देशों ने एक व्यापक और पारस्परिक रूप से हितकारी भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने की घोषणा की। 

#

भारत को बताया महत्वपूर्ण देश

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने के कुछ ही देर बाद, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत को न्यूजीलैंड की समृद्धि, सुरक्षा और समाज के लिए ‘‘बहुत महत्वपूर्ण’’ देश बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत न्यूजीलैंड के लोगों के लिए बहुत बड़ा आर्थिक अवसर प्रदान करता है। इसीलिए मैं यहां आया हूं और मैं अपने साथ व्यापार और समुदाय के नेताओं का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल लेकर आया हूं।’’ यात्रा से कुछ दिन पहले, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह भारत के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी के लिए प्रयास करेंगे और द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीके तलाश करेंगे। 

20 मार्च तक भारत का दौरा

दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने लक्सन का स्वागत किया। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में मंत्री, सांसद, दिग्गज उद्योगपति और भारतीय समुदाय के कुछ प्रमुख लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री के रूप में लक्सन अपनी पहली भारत यात्रा पर 16 से 20 मार्च तक भारत आये हैं। लक्सन ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘मैं एक अधिक व्यापक आर्थिक साझेदारी करना चाहता हूं और यह देखना चाहता हूं कि हम इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि हम भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में बड़ा बदलाव लाएंगे।’’

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत महत्वपूर्ण ताकत

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ ताकत भी बताया। लक्सन ने कहा कि व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ यात्रा करने से व्यापार और व्यवसाय के अवसरों को बढ़ाने में मदद मिलेगी और न्यूजीलैंड को एक निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा मिलेगा। लक्सन वेलिंगटन लौटने से पहले 19 से 20 मार्च तक मुंबई का भी दौरा करेंगे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

‘महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने वाले होली पर उपद्रव रोकने में नाकाम रहे’, योगी ने ममता को दिया करारा जवाब

‘शी जिनपिंग के साथ बैठक के बाद हालात काफी सुधरे’, जानिए भारत-चीन रिश्तों पर और क्या बोले पीएम मोदी?

Latest India News



[ad_2]
न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन पहुंचे भारत, आज PM मोदी के साथ करेंगे बैठक – India TV Hindi

Ambala News: बस स्टैंड के पास क्षतिग्रस्त पुलिया, हादसों का डर Latest Haryana News

Ambala News: बस स्टैंड के पास क्षतिग्रस्त पुलिया, हादसों का डर Latest Haryana News

Zelenskyy names new chief of general staff to enhance Ukraine’s combat effectiveness Today World News

Zelenskyy names new chief of general staff to enhance Ukraine’s combat effectiveness Today World News