in

न्यूजीलैंड की साजिश, मोहम्मद शमी को जानबूझकर मारी गेंद? दर्द से कराह उठा भारतीय गेंदबाज Today Sports News

न्यूजीलैंड की साजिश, मोहम्मद शमी को जानबूझकर मारी गेंद? दर्द से कराह उठा भारतीय गेंदबाज Today Sports News
#

[ad_1]

India vs New Zealand: बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं. वह पिछले कई समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट से ठीक पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच से पहले भी शमी की फिटनेस पर सवाल बना हुआ था. अब इस मुकाबले में वह बल्लेबाजी करते हुए दर्द से कराह उठे, जब मिचेल सेंटनर ने एक डायरेक्ट थ्रो मार दिया. गेंद सीधा उनके पीछे से दाएं हाथ के कंधे पर लगी.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 249 का लक्ष्य रखा. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर (79), अक्षर पटेल (42) और हार्दिक पांड्या (45) ने अच्छी पारी खेली. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी आखिरी ओवर में दर्द से कराह उठे, जब सेंटनर ने उनकी पीठ पर डायरेक्ट गेंद को मार दिया.

सेंटनर ने मोहममद शमी को जानबूझकर मारी गेंद ?

अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर मोहम्मद शमी स्ट्राइक पर थे, दूसरे छोर पर कुलदीप यादव थे. शमी ने गेंद को हिट किया और रन लेने के लिए दौड़े. वह दूसरे रन के लिए भी दौड़े, गेंद मिचेल सेंटनर के हाथों में गई. उन्होंने गेंद को बल्लेबाजी छोर पर थ्रो करना चाहा, उन्होंने काफी तेज थ्रो किया, जो सीधा मोहम्मद शमी की पीठ पर जाकर लगा. गेंद काफी तेजी से आई थी, जो शमी के पीछे की तरफ दाहिने हाथ के कंधे पर लगी. शमी दाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं.

इसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा, मोहम्मद शमी दर्द में थे और कुछ देर के लिए मैच रोका भी गया. हालांकि गनीमत रही कि शमी को गंभीर चोट नहीं लगी. मोहम्मद शमी गेंदबाजी के लिए भी आए और पहला ओवर भी किया.

भारत को 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेलना है. इस मैच के लिए मोहम्मद शमी का फिट रहना काफी महत्वपूर्ण है, उन्होंने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए थे.

 

[ad_2]
न्यूजीलैंड की साजिश, मोहम्मद शमी को जानबूझकर मारी गेंद? दर्द से कराह उठा भारतीय गेंदबाज

प्राइवेट मून लैंडर ब्लू घोस्ट सफलतापूर्वक चांद पर उतरा:  चांद के विशाल गड्ढे की जांच करेगा, जुगनू की प्रजाति पर रखा लैंडर का नाम Today World News

प्राइवेट मून लैंडर ब्लू घोस्ट सफलतापूर्वक चांद पर उतरा: चांद के विशाल गड्ढे की जांच करेगा, जुगनू की प्रजाति पर रखा लैंडर का नाम Today World News

Government should convey to the U.S. that Indian tariffs are WTO-compliant, says think tank GTRI Business News & Hub

Government should convey to the U.S. that Indian tariffs are WTO-compliant, says think tank GTRI Business News & Hub