in

न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर अमेरिका और कनाडा के 3 पर्वतारोही लापता – India TV Hindi Today World News

न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर अमेरिका और कनाडा के 3 पर्वतारोही लापता – India TV Hindi Today World News


Image Source : AP
New Zealand highest peak, Aoraki (Centre)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘आओराकी’ पर चढ़ाई करने की योजना के तहत रवाना हुए अमेरिका और कनाडा के तीन पर्वतारोही लौटने में नाकाम रहे हैं। अब इन पर्वतारोहियों को लापता बताया जा रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को ये लोग पर्वत पर चढ़ाई शुरू करने के लिए गए, लेकिन सोमवार तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। तीनों पर्वतारोही चढ़ाई के बाद पूर्व निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचे जिसके बाद उन्हें लापता घोषित किया गया।

भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

पुलिस ने कहा कि खोज करने वालों को कुछ घंटों बाद पर्वत पर चढ़ाई से जुड़े कुछ सामान मिले जिसे उन तीनों पर्वतारोहियों से संबंधित माना जा रहा है। लेकिन, खोज के दौरान तीनों पर्वतारोहियों के बार में कुछ भी पता नहीं चल सका। माउंट कुक के नाम से मशहूर आओराकी में मौसम की स्थिति खराब होने के कारण मंगलवार को खोज अभियान शुरू नहीं हो सका। यहां भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 

New Zealand highest peak, Aoraki (Centre)

Image Source : AP

New Zealand highest peak, Aoraki (Centre)

न्यूजीलैंड की पुलिस ने इस बात पर दिया जोर

‘अमेरिकन माउंटेन गाइड्स एसोसिएशन’ की ‘वेबसाइट’ के अनुसार, कोलोराडो के कर्ट ब्लेयर (56) और कैलिफोर्निया के कार्लोस रोमेरो (50) उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के प्रमाणित ‘गाइड’ हैं। न्यूजीलैंड की पुलिस ने अपने बयान में कनाडा के पर्वतारोही का नाम नहीं बताया, लेकिन उसके परिजनों को सूचित करने की जरूरत पर जोर दिया। 

यह भी जानें

आओराकी चोटी 3,724 मीटर ऊंची है और यह दक्षिणी आल्प्स का हिस्सा है। इसकी सुंदर और बर्फीली पर्वत श्रृंखला न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप तक फैली हुई है। इस पर्वत और इसके आसपास के राष्ट्रीय उद्यान में 20वीं सदी की शुरुआत से अब तक 240 से अधिक मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश: नहीं मिला वकील, अब चिन्मय कृष्ण दास की जमानत पर एक महीने बाद होगी सुनवाई

बांग्लादेश में अब भारतीय चैनलों पर रोक लगाने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर

Latest World News




न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर अमेरिका और कनाडा के 3 पर्वतारोही लापता – India TV Hindi

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है ये पीला खट्टा फल Health Updates

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है ये पीला खट्टा फल Health Updates

जगराओं में शराब तस्कर गिरफ्तार:  श्मशान घाट के पास खोला ठेका, चंडीगढ़ से सस्ते रेट पर लाया था – Jagraon News Chandigarh News Updates

जगराओं में शराब तस्कर गिरफ्तार: श्मशान घाट के पास खोला ठेका, चंडीगढ़ से सस्ते रेट पर लाया था – Jagraon News Chandigarh News Updates