[ad_1]
Most Sixes Against New Zealand By Indian Batsman: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत के अलावा ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड ने क्वॉलीफाई किया है. हालांकि, दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी. बहरहाल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर अपना लय बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल से पहले जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी, लेकिन क्या आप भारत-वनडे न्यूजीलैंड में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है? साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं.

न्यूजीलैंड के लिए विराट कोहली से बचना नामुमकिन!
वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 95.69 की स्ट्राइक रेट और 58.75 की एवरेज से 1719 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 146 चौकों के अलावा 24 छक्के जड़े हैं. वहीं, विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर 154 रन नॉटआउट है. बहरहाल, इन आंकड़ों से साफ है कि अगर विराट कोहली का बल्ला चला तो कीवी टीम की मुश्किलें बढ़नी तय है.
क्या भारतीय टीम के दबदबे को खत्म कर पाएगी मिचेल सैंटनर की न्यूजीलैंड?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे फॉर्मेट में किस टीम का पलड़ा है? दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड का 118 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 60 बार हराया है. वहीं, भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम को 50 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा भारत-न्यूजीलैंड के बीच 7 वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं. जबकि दोनों टीमों के बीच 1 मैच टाई पर खत्म हुआ है.
ये भी पढ़ें-

[ad_2]
न्यूजीलैंड का पक्का दुश्मन है भारत का ये खिलाड़ी, जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के