[ad_1]
Janhvi Kapoor On Periods: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर कई बार सोशल इशूज पर बात करती दिखी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पीरियड्स को लेकर अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि मर्द कभी पीरियड्स के दर्द को नहीं समझ सकते और ना ही इस दौरान उन्हें महिलाओं के मूड स्विंग्स का एहसास होता है. जाह्ववी ने ये भी दावा किया कि अगर मर्दों को पीरियड्स होने लगे तो वे एक मिनट भी इसका दर्द नहीं सह पाएंगे.
हाउटरफ्लाई को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने पीरियड्स के दौरान महिलाओं के मूड स्विंग्स पर बात की. उन्होंने कहा- ‘अगर मैं झगड़ा करने की कोशिश कर रही हूं या मेरी बात को सामने रखने की कोशिश कर रही हूं और आप बोलते हो- क्या ये महीने का वो समय है? लेकिन अगर आप सच में परेशान दिख रहे हों तो कहेंगे किनक्या आपको एक मिनट चाहिए, क्या ये महीने का वह समय है?’
‘न्यूक्लियर वॉर हो जाता, अगर मर्दों को पीरियड्स होते’
जाह्नवी ने आगे कहा- ‘हां ज्यादातर मामलों में, आपको एक मिनट की जरूरत होती है, क्योंकि जिस तरह से हमारे हार्मोन चार्ट से बाहर हैं, हम जिस दर्द से गुजरते हैं, तो उस जेस्चर का हमेशा वेलकम है. लेकिन वो हमदर्द भरी नजरें और लहजा… मैं आपको यकीन दिलाती हूं, मर्द इस दर्द और मूड स्विंग को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. पता नहीं कौन सा न्यूक्लियर वॉर हो जाता, अगर मर्दों को पीरियड्स होते.’
जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर जाह्ववी कपूर आखिरी बार फिल्म ‘देवारा- पार्ट 1’ में नजर आई थीं. अब ने वरुम धवन स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में दिखेंगी. इसके अलावा उनके पास सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी पाइपलाइन में हैं. एक्ट्रेस राम चरण के साथ उनकी फिल्म ‘पेड्डी’ में भी दिखेंगी जो 27 मार्च 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
[ad_2]
‘न्यूक्लियर वॉर हो जाता, अगर मर्दों को होते’, पीरियड्स पर बोलीं जाह्नवी कपूर