in

नोरा फतेही को Ex बॉयफ्रेंड ने दिया था धोखा, कोरियोग्राफर संग भी जुड़ा नाम, 33 की उम्र में भी हैं सिंगल Latest Entertainment News

नोरा फतेही को Ex बॉयफ्रेंड ने दिया था धोखा, कोरियोग्राफर संग भी जुड़ा नाम, 33 की उम्र में भी हैं सिंगल Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

नोरा फतेही ने अपनी यूनीक डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में कई आइटम सॉन्ग्स दिए हैं, जिन पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. इसके अलावा वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. नोरा फतेही ने लंबे समय तक अंगद बेदी को डेट किया और फिर कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है.

नोरा फतेही ने कुछ समय पहले ब्रेकअप का दर्द बयां किया था.

नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर डांसर, एक्ट्रेस और परफॉर्मर नोरा फतेही का नाम अक्सर मीडिया में रिश्तों को लेकर सुर्खियों में आता रहता है. फिलहाल नोरा का कहना है कि वह सिंगल हैं, लेकिन उनका कई सितारों के साथ नाम जुड़ चुका है. उनमें एक है अंगद बेदी है और दोनों काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी रहे. लेकिन जल्द ही उनके रास्ते अलग हो गए.

अंगद बेदी और नोरा फतेही कुछ साल पहले एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों अक्सर पार्टीज और साथ में टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देते थे. अंगद उस समय इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे, और नोरा भी अपने करियर में पहला बड़ा ब्रेक पाने की तलाश में थीं. मीडिया में उनके डेटिंग की अफवाहें थीं, लेकिन दोनों ने शुरुआत में इसे स्वीकार नहीं किया.

View this post on Instagram



[ad_2]
नोरा फतेही को Ex बॉयफ्रेंड ने दिया था धोखा, कोरियोग्राफर संग भी जुड़ा नाम, 33 की उम्र में भी हैं सिंगल

आने वाले दिनों में घर में है शादी और नहीं मिलेगी पूरी नींद, तो अभी से रेडी कर लें ‘स्लीप बैंक’ Health Updates

आने वाले दिनों में घर में है शादी और नहीं मिलेगी पूरी नींद, तो अभी से रेडी कर लें ‘स्लीप बैंक’ Health Updates

Pope Leo XIV visits Istanbul’s Blue Mosque at start of day of meetings with Turkiye’s religious leaders Today World News

Pope Leo XIV visits Istanbul’s Blue Mosque at start of day of meetings with Turkiye’s religious leaders Today World News