भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसी आशंकाओं ने देश के डिफेंस सेक्टर में नई जान फूंक दी है. जहां बाजार में बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स और ड्रोन कंपनियों की चर्चा हो रही है, वहीं एक ऐसा डिफेंस स्टॉक भी है जिसने चुपचाप निवेशकों को भारी मुनाफा कमा कर दिया है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं, Krishna Defence and Allied Industries Ltd. की, ये कंपनी पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने के चलते अब चर्चा में आ गई है.
कंपनी क्या करती है?
कंपनी भारतीय सेना, नौसेना, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और रक्षा अनुसंधान संगठनों के साथ काम करती है, जो इसे एक मजबूत डिफेंस प्लेयर बनाता है. आपको बता दें, 2025 की पहली छमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक 186.62 करोड़ रुपये से शुरू हुई. कंपनी को इस दौरान कुल 190.39 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जबकि 94.04 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स पूरे किए गए. इन ऑर्डर्स में से ज्यादातर रक्षा क्षेत्र से संबंधित हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 282.1 करोड़ रुपये है.
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शिप बिल्डिंग स्टील, बैलास्ट ब्रिक्स, कंपोजिट डोर्स और अन्य डिफेंस-ग्रेड मटीरियल शामिल हैं. मोदी सरकार द्वारा डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हो रहे निवेश और नीति सुधारों के चलते इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है, और Krishna Defence भी इसका लाभ ले रहा है.
एक साल में दो गुना हो गया पैसा
अगर शेयर पर नजर डालें, तो कंपनी का स्टॉक पिछले कारोबारी सत्र में 789.45 रुपये पर बंद हुआ, जो हरे निशान में रहा. पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 97.36 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इसमें पैसा लगाया होता, तो उसे प्रति शेयर लगभग 389 रुपये का मुनाफा हो चुका होता.
तीन साल में 800 गुना का रिटर्न
और अगर तीन साल की बात करें, तो कंपनी ने 859.82 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि किसी ने तीन साल पहले अगर निवेश किया होता, तो हर शेयर पर उसे लगभग 707 रुपये का फायदा हुआ होता. कंपनी का 52 वीक हाई 1,130 रुपये और 52 वीक लो 395.10 रुपये रहा है. फिलहाल, Krishna Defence का मार्केट कैप 1,082 करोड़ रुपये के करीब है.
इस शानदार प्रदर्शन और डिफेंस सेक्टर में मजबूती के चलते Krishna Defence आने वाले समय में निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन सकता है. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले जोखिमों की जांच करना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: SIP ने तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड, सिर्फ एक महीने में 26 हजार करोड़ से ज्यादा रहा इनफ्लो
Source: https://www.abplive.com/business/krishna-defense-stock-gave-double-return-to-investors-in-one-year-order-book-just-crossed-190-crores-2941821