{“_id”:”67641ab993671623f30a1363″,”slug”:”gurugram-police-arrested-18-people-from-a-fake-call-center-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नोएडा के बाद गुरुग्राम पुलिस का एक्शन: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मैनेजर समेत 18 दबोचे; कई लड़कियां भी शामिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साइबर क्राइम। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम में अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर तकनीकी सहायता देने के नाम पर अमेरिका के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।
Trending Videos
पुलिस ने कॉल सेंटर के मैनेजर समेत आठ लड़कियों सहित कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 सीपीयू बरामद हुए हैं। निरीक्षक नवीन, प्रबंधक थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली थी।
सूचना मिली थी कि प्लॉट नंबर 270 उद्योग विहार फेज-2, गुरूग्राम में अवैध और फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चल रहा है। जहां यूएसए के नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करने के सम्बन्ध में शिकायत मिली।
[ad_2]
नोएडा के बाद गुरुग्राम पुलिस का एक्शन: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मैनेजर समेत 18 दबोचे; कई लड़कियां भी शामिल