in

नॉर्वे चेस टूर्नामेंट-गुकेश की लगातार दो हार के बाद वापसी: तीसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर-2 हिकारू को हराया, अब फैबियानो से भिड़ेंगे Today Sports News

नॉर्वे चेस टूर्नामेंट-गुकेश की लगातार दो हार के बाद वापसी:  तीसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर-2 हिकारू को हराया, अब फैबियानो से भिड़ेंगे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मौजूदा वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को हराकर शानदार जीत दर्ज की। वर्ल्ड नंबर-2 हिकारू पर इस जीत से उन्हें तीन पॉइट्स मिले और टूर्नामेंट में लगातार दो हार के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की। गुकेश 29 मई 2025 यानी आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं।

इससे पहले, गुकेश को पहले दो राउंड में मैग्नस कार्लसन और अर्जुन एरिगैसी से हार का सामना करना पड़ा था।

चौथे राउंड में फैबियानो से भिड़ेंगे गुकेश इस जीत से गुकेश स्टैंडिंग में फिलहाल 5वें नंबर पर हैं। टॉप पर अमेरिका के फैबियानो कारूआना हैं। चौथे राउंड में गुकेश का सामना फैबियानो कारूआना से ही होगा।

गुकेश 29 मई 2025 यानी आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं।

गुकेश 29 मई 2025 यानी आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं।

दूसरे राउंड में अर्जुन ने हराया था गुकेश को मंगलवार को दूसरे राउंड में हमवतन अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद वे स्टैंडिंग में सबसे निचले छठे स्थान पर पहुंच गए थे। इससे पहले, उन्हें पहले राउंड में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

गुकेश मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने दिसंबर में सिंगापुर में खेले गए वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में हराकर खिताब जीता था। 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले प्लेयर हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था।

गुकेश ने चीनी खिलाड़ी को 14वें गेम में हराकर यह टाइटल जीता था। 25 नवंबर को चैंपियनशिप का फाइनल शुरू हुआ था, 11 दिसंबर तक दोनों के बीच 13 गेम खेले गए।

गुकेश ने चेस ओलिंपियाड भी जिताया था 10 से 23 सितंबर तक पिछले साल बुडापेस्ट में चेस ओलिंपियाड का आयोजन हुआ था। भारत ओपन और विमेंस दोनों कैटेगरी में चैंपियन बना था। ओपन कैटेगरी में गुकेश ने ही फाइनल गेम जीतकर भारत को जीत दिलाई थी।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच प्री-व्यू, क्वालिफायर-1, PBKS vs RCB:दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार भिड़ेंगी

IPL 2025 का क्वालिफायर-1 आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ मुकाबले में भिड़ेंगी। दोनों टीमें सीजन में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब दो मुकाबले खेले गए तो दोनों ने एक-एक जीते। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नॉर्वे चेस टूर्नामेंट-गुकेश की लगातार दो हार के बाद वापसी: तीसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर-2 हिकारू को हराया, अब फैबियानो से भिड़ेंगे

दादरी में मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ निकाले 10000 रुपये व चांदी का सामान  Latest Haryana News

दादरी में मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ निकाले 10000 रुपये व चांदी का सामान Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मानसून से पहले सड़कों के गड्ढे भरने के लिए बिना सर्वे लगे टेंडर  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मानसून से पहले सड़कों के गड्ढे भरने के लिए बिना सर्वे लगे टेंडर Latest Haryana News