in

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency Today Tech News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency Today Tech News

[ad_1]

नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024 में क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की चोरी हुई है, जिसमें से आधी से अधिक रकम नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने चुराई है. इन हैकर्स ने इस साल 47 घटनाओं में 1.34 बिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चोरी की है. पिछले एक दशक में यह पांचवी बार है, जब साइबर चोरों ने क्रिप्टो कंपनियों से 1 बिलियन डॉलर से अधिक की चोरी की है.

पहली छमाही में हुईं ज्यादातर घटनाएं

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस साल क्रिप्टो चोरी की घटनाओं में तेज उछाल देखने को मिला है और अब व्यक्तिगत हमले भी बढ़ने लगे हैं. इस साल 7 प्रतिशत के बढ़ोतरी के साथ ऐसे 303 हमले हुए हैं. इस साल हुई कुल चोरी में 1.58 बिलियन डॉलर की चोरी पहले छह महीनों में ही हो गई थी. भू-राजनैतिक कारणों के चलते साल की दूसरी तिमाही में ऐसे मामलों में गिरावट देखने को मिली है.

चोरी करने के बाद हैकर क्रिप्टोकरेंसी को फाइनेंशियल एक्सचेंजेज, माइनिंग सर्विसेस और दूसरी क्रिप्टो मिक्सिंग सर्विसेज के जरिये अपने देश तक ले जाते हैं. नॉर्थ कोरिया के साइबर चोरों ने 2022 में 1.7 बिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुराई थी. 2023 में इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और वो एक बिलियन डॉलर से थोड़ी अधिक रकम चुरा पाए. ये हैकर स्पेशल हैकिंग टूल्स और रोजगार देने वाली फर्जी वेबसाइट्स के जरिये अपने शिकार को फंसाते हैं.

नॉर्थ कोरिया पर लगे हैं कई प्रतिबंध

नॉर्थ कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं और उसकी अर्थव्यवस्था मुश्किल में फंसी हुई है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इसी वजह से नॉर्थ कोरियाई हैकर क्रिप्टोकरेंसी को निशाना बना रहे हैं. इसी साल अमेरिका के न्याय विभाग ने नॉर्थ कोरिया के 14 नागरिकों को गिरफ्तार किया था. ये लोग अमेरिकी कंपनियों के IT कर्मचारियों के भेष में काम कर रहे थे और कई अहम जानकारियां चुराकर कर्मचारियों को ब्लैकमेल करते थे.

ये भी पढ़ें-

एक कमांड पर बदल देगा कपड़े और वीडियो का बैकग्राउंड, Instagram ने दिखाई नए फीचर की झलक

[ad_2]
नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency

अतुल सुभाष की मां ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की है ये बड़ी मांग – India TV Hindi Politics & News

अतुल सुभाष की मां ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की है ये बड़ी मांग – India TV Hindi Politics & News

Cupid expands board with appointment of four new directors Business News & Hub

Cupid expands board with appointment of four new directors Business News & Hub