in

नॉयना के बॉयफ्रेंड की एंट्री होते बदलेगी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी Latest Entertainment News

नॉयना के बॉयफ्रेंड की एंट्री होते बदलेगी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी Latest Entertainment News

[ad_1]

एकता कपूर अपने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को टीआरपी में टॉप पर बनाए रखने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. यही वजह है कि इस बार उनका शो नंबर 4 से उठकर नंबर 3 पर पहुंच गया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शो की कहानी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार अब शो में एकता कपूर एक और नई एंट्री करवाने वाली हैं. फिलहाल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर, तुलसी और नॉयना का लव ट्राइएंगल दिखाया जा रहा है. अब इस ट्राइएंगल में किसी और की भी एंट्री होने वाली है.कहा जा रहा है कि शो में नॉयना के बॉयफ्रेंड की एंट्री होगी.

टीवी के पॉपुलर एक्टर विशाल नायक शो में नॉयना के बॉयफ्रेंड के कैरेक्टर में नजर आएंगे. अब इस खबर सुनकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं. शो में दिखाया गया है कि सालों बीत जाने के बाद भी मिहिर को नॉयना नहीं भूल पाई है. इतना ही नहीं बल्कि अब तो नॉयना को प्यार का भी एहसास होने लगा है.

नॉयना ने सोच लिया है कि अब वो मिहिर को अपने हाथ से नहीं निकलने देगी. लेकिन शो में नॉयना के बॉयफ्रेंड की एंट्री होती तो कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. क्योंकि नॉयना का बॉयफ्रेंड उसके सारे प्लान को चौपट कर देने वाला है. अब ये देखना मजेदार होगा कि नॉयना अपने बॉयफ्रेंड का सामना कैसे करती हैं.

ये भी पढ़ें:-अपने पिता अनुज को नहीं ‘बिग बॉस 19’ में इस शख्स को सपोर्ट कर रही है राही, नाम जान लगेगा झटका

[ad_2]
नॉयना के बॉयफ्रेंड की एंट्री होते बदलेगी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी

दो वर्ल्ड कप खेल चुका क्रिकेटर बना डकैत, अदालत ने सुनाई बहुत बड़ी सजा; जानें पूरा मामला Today Sports News

दो वर्ल्ड कप खेल चुका क्रिकेटर बना डकैत, अदालत ने सुनाई बहुत बड़ी सजा; जानें पूरा मामला Today Sports News

PM Modi presented with traditional Daruma doll in Japan Today World News

PM Modi presented with traditional Daruma doll in Japan Today World News