in

नैनो टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे रोजगार के नए क्षेत्र : प्रो. सोमनाथ Latest Haryana News

नैनो टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे रोजगार के नए क्षेत्र : प्रो. सोमनाथ Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान विभाग तथा मीरकैट्स इनोवेटिव टेक्नो टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कुवि की ओर से कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा व मीरकैट्स इनोवेटिव की ओर से आशीष मनोचा द्वारा हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह एमओयू किया गया है, जिससे नैनो टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए क्षेत्र खुलेंगे। इस तरह की पहल से छात्रों में नवाचार, उद्यमिता एवं स्टार्टअप योग्यता विकसित करने में सहायक होगी। दोनों संस्थानों को शैक्षणिक और शैक्षिक सहयोग विकसित करने, अनुसंधान सांझा करने, प्रोफेशनल इंटर्नशिप और तकनीकी सहयोग और स्थायी साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए यह समझौता किया गया है।

Trending Videos

समझौते के तहत दोनों पक्ष इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के प्रदर्शन और जीवन को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे। विश्वविद्यालय नैनो प्रौद्योगिकी का उपयोग करके नई सामग्री और संरचनाओं को विकसित करने के लिए इस कंपनी के साथ सहयोगी अनुसंधान गतिविधियों की शुरुआत करेगा। ये सामग्री इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, विशेष रूप से लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर की दक्षता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने में सहायक होगी। इस अवसर पर प्रो. एसके चक्रवर्ती, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. दिनेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन का भी हिस्सा कुवि : प्रो. मुकेश

इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार ने बताया कि विभाग पहले से ही सेमीकंडक्टर डिजाइन और फैब्रिकेशन के क्षेत्र में काम कर रहा है और यह इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन का भी हिस्सा है। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से विभाग और मीरकैट्स इनोवेटिव टेक्नो टूल्स दोनों इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के लिए उत्पाद विकसित करने के लिए अपनी अनुसंधान सुविधाओं को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे। यह छात्रों को मीरकैट्स इनोवेटिव टेक्नो टूल्स की साइटों पर अपनी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप और छह महीने की परियोजना गतिविधियों को पूरा करने के अवसर भी प्रदान करेगा।

#

[ad_2]
नैनो टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे रोजगार के नए क्षेत्र : प्रो. सोमनाथ

Kurukshetra News: कराटे चैंपियनशिप में बीआर इंटरनेशनल स्कूल के नाम रही ओवरऑल हरियाणा ट्रॉफी Latest Haryana News

Kurukshetra News: कराटे चैंपियनशिप में बीआर इंटरनेशनल स्कूल के नाम रही ओवरऑल हरियाणा ट्रॉफी Latest Haryana News

Kurukshetra News: दो दुकानों से 40 हजार रुपये की नकदी चोरी Latest Haryana News

Kurukshetra News: दो दुकानों से 40 हजार रुपये की नकदी चोरी Latest Haryana News