in

नैट सीवर ब्रंट ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं पहली बल्लेबाज – India TV Hindi Today Sports News

नैट सीवर ब्रंट ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं पहली बल्लेबाज – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
नैट सीवर ब्रंट

WPL 2025 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट सीवर ब्रंट ने इतिहास रचा है। ब्रंट ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में कभी नहीं हुआ। दरअसल नैट सीवर ब्रंट इस मैच में 3 रन बनाते ही इस लीग के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई। इससे पहले आज तक ये कारनामा किसी ने भी नहीं किया।

#

मेग लैनिंग के पास भी इतिहास रचने का मौका

टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो वहां भी ब्रंट का नाम टॉप पर है। उन्होंने 29 मैचों में 1027 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर RCB की एलिस पैरी हैं उन्होंने 25 मैचों में 972 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग का नाम है। लैनिंग ने अब तक 27 मैच में 939 रन बनाए हैं। मेग लेनिंग के पास भी आज के मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। अगर वो इस मैच में 61 रन बनाती है तो टूर्नामेंट के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन जाएंगी। वहीं चौथे नंबर पर दिल्ली की शैफाली वर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 27 मैचों में 861 रन बनाए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर 851 रन के साथ मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं।

WPL फाइनल मैच का हाल

फाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 5 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट चुके थे। यस्तिका 8 और हीली मैथ्यूज तीन रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हरमनप्रीत और ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 89 रन की साझेदारी हुई और इन दोनों ने मिलकर इस मैच में मुंबई की वापसी करवाई। ब्रंट 28 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुई। वहीं अमेलिया कर तीन गेंद में दो रन ही बना सकी। साजना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गई। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंद में 66 रन बनाए, वो टीम की टॉप रन स्कोरर रहीं। दिल्ली को अब इस मैच को जीतने के लिए 150 रन बनाने होंगे।

यह भी पढ़ें

RCB के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेंगे अजिंक्य रहाणे, कोहली-धोनी-रोहित से निकल जाएंगे आगे

‘मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’- RCB से जुड़ते ही विराट कोहली ने दिखाए अपने तेवर

Latest Cricket News



[ad_2]
नैट सीवर ब्रंट ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं पहली बल्लेबाज – India TV Hindi

Blast in Syria coastal city kills three: state media Today World News

Blast in Syria coastal city kills three: state media Today World News

फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं डेविड वार्नर:  तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड में नजर आएंगे, 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म Latest Entertainment News

फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं डेविड वार्नर: तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड में नजर आएंगे, 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म Latest Entertainment News