नैट सिवर-ब्रंट ने WPL का पहला शतक लगाया: मुंबई ने बेंगलुरु को 15 रन से हराया; हैली मैथ्यूज की फिफ्टी, 3 विकेट भी लिए Today Sports News

[ad_1]


मुंबई इंडियंस (MI) की नैटली सिवर-ब्रंट ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) इतिहास का पहला शतक लगा दिया। सोमवार को वडोदरा में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 199 रन बना दिए। सिवर-ब्रंट ने 100 और हैली मैथ्यूज ने 56 रन बनाए। हैली ने गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए। बेंगलुरु ने फाइट दिखाई, लेकिन टीम 184 तक ही पहुंच सकी। हैली-ब्रंट ने सेंचुरी पार्टनरशिप की
कोटाम्बी स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने तीसरे ही ओवर में सजीवन सजना का विकेट गंवा दिया। वे 7 रन ही बना सकीं। हैली मैथ्यूज ने फिर नैट सिवर-ब्रंट के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। हैली 39 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 और अमनजोत कौर 4 रन बनाकर आउट हुईं। अमीलिया कर 1 और सिवर-ब्रंट 100 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। टीम ने 4 विकेट खोकर 199 रन बना दिए। बेंगलुरु से लौरेन बेल ने 2 विकेट लिए। नदीन डी क्लर्क और श्रेयांका पाटील को 1-1 विकेट मिला। बेंगलुरु की खराब शुरुआत
200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ग्रेस हैरिस 15, कप्तान स्मृति मंधाना 6, जॉर्जिया वोल 9, गौतमी नायक 1 और राधा यादव खाता खोले बगैर आउट हो गईं। विकेटकीपर ऋचा घोष ने फिर नदीन डी क्लर्क के साथ टीम को 50 के पार पहुंचाया। डी क्लर्क 28 रन बनाकर आउट हो गईं। अरुंधति रेड्डी 14 रन ही बना पाई, वहीं सयाली साटघरे खाता भी नहीं खोल सकीं। ऋचा ने फिफ्टी लगाकर टीम को टारगेट के करीब पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन टीम जीत से बहुत दूर रह गई। ऋचा 90 रन बनाकर आउट हुईं, उनके सामने श्रेयांका पाटील ने 5 गेंद पर 12 रन बनाए। मुंबई के लिए हैली मैथ्यूज के अलावा शबनिम इस्माइल और अमीलिया कर ने 2-2 विकेट लिए। अमनजोत कौर को 1 विकेट मिला। मुंबई की तीसरी जीत
बेंगलुरु को हराकर मुंबई ने 7 मैचों में तीसरी जीत हासिल की। टीम 4 मुकाबले हार चुकी है, लेकिन 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई। RCB को लगातार दूसरी हार मिली, लेकिन टीम शुरुआती 5 जीत से 10 पॉइंट्स लेकर पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।

[ad_2]
नैट सिवर-ब्रंट ने WPL का पहला शतक लगाया: मुंबई ने बेंगलुरु को 15 रन से हराया; हैली मैथ्यूज की फिफ्टी, 3 विकेट भी लिए