‘नेशनल हाईवे पर वाहनों को डायवर्ट करने के लिए कम से कम 100 मीटर पहले सांकेतिक बोर्ड लगवाएं’


लघु सचिवालय में रोड सेफ्टी की बैठक लेते डीसी डॉ. मनाज कुमार। विज्ञप्ति

लघु सचिवालय में रोड सेफ्टी की बैठक लेते डीसी डॉ. मनाज कुमार। विज्ञप्ति
– फोटो : Jind

ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। एनएन 152 डी पर दस सितंबर को हुए भीषण सड़क हादसे में लापरवाही मिलने पर डीसी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिकारियों को फटकार लगाई है। इस हादसे में महिला चिकित्सक समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा हादसा दोबारा न हो। नेशनल हाईवे पर वाहनों को डायवर्ट करने के लिए कम से कम 100 मीटर पहले सांकेतिक बोर्ड लगवाएं, ताकि वाहन चालक गाड़ी को निर्धारित स्पीड पर नियंत्रण कर सकें। वहीं शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को भी 15 दिन में भरने को कहा।
डीसी डॉ. मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में आयोजित रोड सेफ्टी की बैठक में े जिले में इस बार बढ़ी सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिला की सभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए सम्बंधित अधिकारी कार्ययोजना तैयार करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर किसी की जान बचाई जा सके। एनएच 152 डी पर हुई दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जिला के सभी राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक सभी कार्य पूरे करें। डयूटी पर तैनात सभी एम्बुलेंस चालकों को संबंधित क्षेत्र के नजदीक पडने वाले अस्पतालों की जानकारी मुहैया करवाएं, ताकि दुर्घटना होने पर घायल को मेडिकल उपचार जल्द मिल सके।
सड़कों पर से कूड़ा-कर्कट हटवाने के दिए निर्देश
इसके अलावा पंचायत विभाग के अधिकारियों को कहा कि जीवनपुर गांव समेत जिला के जिन गांवों में सड़कों पर कूड़ा-कर्कट पड़ा है उसे जल्द हटवाएं, ताकि वह हादसों का कारण न बनें। एनएच रोड बनाते समय जो भी सडक़ टूटी है उसकी मुरम्मत अवश्य करें। नगूरां गांव में एनएच अनावश्यक रूप से खड़े पानी को ड्रेन की सफाई करवाकर निकासी की जाए। इसके अलावा गोहाना रोड पर नए बस अड्डे की तरफ जाने वाली सडक़ के दोनों तरफ पानी जमा होता है। इस पानी को ड्रेन में निकालने के लिए स्थायी समाधान किया जाए और खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जाए। इस अवसर पर आरटीए सुनील ढाका, सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान, नगराधीश अमित कुमार के अलावा संबंधित अधिकारी और रोड सेफ्टी से जुड़े गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।
नगर परिषद अधिकारियों से पूछा-अतिक्रमण के कितने किए चालान
शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर डीसी ने नगर परिषद अधिकारियों से पूछा कि कितने चालान किए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों के चालान किए हैं। इस पर रोड सेफ्टी सदस्यों ने तुरंत विरोध जताया और कहा कि उन्हें एक भी दुकान का नाम बता तो जहां चालान किया हो। इस पर डीसी ने नप अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण करने वालों के तुरंत प्रभाव से चालान करने के निर्देश जारी किए।
स्कूल बसों का निरीक्षण करें एसडीएम
जिले के प्राइवेट और अन्य शिक्षण संस्थानों की बसों का अपने-अपने क्षेत्र में एसडीएम निरीक्षण करें। बसों में चेक करें कि उनमें स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत फस्ट एड, सीसीटीवी कैमरा और वाहन की हालत को अवश्य जांचे ताकि स्कूली बच्चे सुगमता के साथ स्कूल पंहचे। इसके अलावा यह भी जांचे कि स्कूल बसों में आवश्यकता से अधिक बच्चे भी नहीं बैठाए गए हों।
ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड वाहनों का करें चालान
एसपी नरेंद्र बिजराणिया ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर होने वाले हादसों को नियंत्रण करने के लिए ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड वाहन चालकों के चालान करें। त्योहारी सीजन देखते हुए शहर में भीड़ बढ़ेगी। इसके लिए दुकानदारों द्वारा अनावश्यक रूप से किए गए अतिक्रमण को नियंत्रित रखें। इसके अलावा सर्दी और धुंध के मौसम को देखते हुए सड़कों पर लाइट, रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी शीघ्रता से लगाने के निर्देश दिए।

संवाद न्यूज एजेंसी

जींद। एनएन 152 डी पर दस सितंबर को हुए भीषण सड़क हादसे में लापरवाही मिलने पर डीसी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिकारियों को फटकार लगाई है। इस हादसे में महिला चिकित्सक समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा हादसा दोबारा न हो। नेशनल हाईवे पर वाहनों को डायवर्ट करने के लिए कम से कम 100 मीटर पहले सांकेतिक बोर्ड लगवाएं, ताकि वाहन चालक गाड़ी को निर्धारित स्पीड पर नियंत्रण कर सकें। वहीं शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को भी 15 दिन में भरने को कहा।

डीसी डॉ. मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में आयोजित रोड सेफ्टी की बैठक में े जिले में इस बार बढ़ी सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिला की सभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए सम्बंधित अधिकारी कार्ययोजना तैयार करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर किसी की जान बचाई जा सके। एनएच 152 डी पर हुई दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जिला के सभी राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक सभी कार्य पूरे करें। डयूटी पर तैनात सभी एम्बुलेंस चालकों को संबंधित क्षेत्र के नजदीक पडने वाले अस्पतालों की जानकारी मुहैया करवाएं, ताकि दुर्घटना होने पर घायल को मेडिकल उपचार जल्द मिल सके।

सड़कों पर से कूड़ा-कर्कट हटवाने के दिए निर्देश

इसके अलावा पंचायत विभाग के अधिकारियों को कहा कि जीवनपुर गांव समेत जिला के जिन गांवों में सड़कों पर कूड़ा-कर्कट पड़ा है उसे जल्द हटवाएं, ताकि वह हादसों का कारण न बनें। एनएच रोड बनाते समय जो भी सडक़ टूटी है उसकी मुरम्मत अवश्य करें। नगूरां गांव में एनएच अनावश्यक रूप से खड़े पानी को ड्रेन की सफाई करवाकर निकासी की जाए। इसके अलावा गोहाना रोड पर नए बस अड्डे की तरफ जाने वाली सडक़ के दोनों तरफ पानी जमा होता है। इस पानी को ड्रेन में निकालने के लिए स्थायी समाधान किया जाए और खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जाए। इस अवसर पर आरटीए सुनील ढाका, सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान, नगराधीश अमित कुमार के अलावा संबंधित अधिकारी और रोड सेफ्टी से जुड़े गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।

नगर परिषद अधिकारियों से पूछा-अतिक्रमण के कितने किए चालान

शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर डीसी ने नगर परिषद अधिकारियों से पूछा कि कितने चालान किए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों के चालान किए हैं। इस पर रोड सेफ्टी सदस्यों ने तुरंत विरोध जताया और कहा कि उन्हें एक भी दुकान का नाम बता तो जहां चालान किया हो। इस पर डीसी ने नप अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण करने वालों के तुरंत प्रभाव से चालान करने के निर्देश जारी किए।

स्कूल बसों का निरीक्षण करें एसडीएम

जिले के प्राइवेट और अन्य शिक्षण संस्थानों की बसों का अपने-अपने क्षेत्र में एसडीएम निरीक्षण करें। बसों में चेक करें कि उनमें स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत फस्ट एड, सीसीटीवी कैमरा और वाहन की हालत को अवश्य जांचे ताकि स्कूली बच्चे सुगमता के साथ स्कूल पंहचे। इसके अलावा यह भी जांचे कि स्कूल बसों में आवश्यकता से अधिक बच्चे भी नहीं बैठाए गए हों।

ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड वाहनों का करें चालान

एसपी नरेंद्र बिजराणिया ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर होने वाले हादसों को नियंत्रण करने के लिए ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड वाहन चालकों के चालान करें। त्योहारी सीजन देखते हुए शहर में भीड़ बढ़ेगी। इसके लिए दुकानदारों द्वारा अनावश्यक रूप से किए गए अतिक्रमण को नियंत्रित रखें। इसके अलावा सर्दी और धुंध के मौसम को देखते हुए सड़कों पर लाइट, रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी शीघ्रता से लगाने के निर्देश दिए।

.


What do you think?

घटिया बीज बेचने वाले 5 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज

गहलोत की माफी के बाद क्या होगा सोनिया का फैसला, क्या सचिन पायलट बनेंगे नए मुख्यमंत्री? चर्चाओं का बाजार गरम