in

नेशनल चैंपियनशिप में युवा प्लेयर्स का प्रदर्शन देख गदगद हुए हॉकी कोच, तारीफ में कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

नेशनल चैंपियनशिप में युवा प्लेयर्स का प्रदर्शन देख गदगद हुए हॉकी कोच, तारीफ में कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
क्रेग फुल्टन और हरमनप्रीत सिंह

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि देश की हॉकी में काफी गहराई है और मजबूत ‘बेंच स्ट्रेंथ’ वाली टीम बनाने के लिए अगले 18 महीने महत्वपूर्ण होंगे। फुल्टन को हाल में समाप्त हुई नेशनल चैंपियनशिप के दौरान भारत की क्षेत्रीय प्रतिभा को जानने और समझने का मौका मिला।

भारतीय टीम में है काफी गहराई: फुल्टन

मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि जब हमने अपनी मजबूती पर जोर दिया तो मैच काफी करीबी रहे। भारतीय हॉकी में काफी गहराई है विशेषकर गोलकीपिंग और कुछ अन्य क्षेत्रों में जिसे देखना बहुत अच्छा था। उन खिलाड़ियों को पहचानना भी उत्साहजनक था, जिन्होंने पहले लीग में भाग नहीं लिया था। 

क्रेग फुल्टन ने कहा कि कुछ क्षेत्र निश्चित रूप से दूसरों की तुलना में मजबूत थे। उदाहरण के लिए, पंजाब सबसे अधिक संख्या में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ उतरा था जिसका उसे फायदा मिला। इसके अलावा टॉप चार टीमों में प्रतिभा का अच्छा संतुलन था। फुल्टन ने एशिया कप चक्र के लिए एक नए कोर ग्रुप के गठन के संदर्भ में कहा कि उनका ध्यान खिलाड़ियों की उम्र पर नहीं बल्कि विशिष्ट भूमिकाओं के लिए सही खिलाड़ियों को खोजने पर है। 

40 खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार किया जाएगा: कोच फुल्टन

क्रेग फुल्टन ने कहा कि यह अधिक युवा खिलाड़ियों को लाने के बारे में नहीं है। यह उचित भूमिकाओं के लिए सही खिलाड़ियों की पहचान करने से जुड़ा है। हम जल्द ही एक अभ्यास शिविर आयोजित करने जा रहे हैं जिसमें 54 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें से 40 खिलाड़ियों का एक कोर ग्रुप तैयार किया जाएगा। हम खेल के प्रत्येक विभाग में मजबूती चाहते हैं। अगले 18 महीने मजबूत बेंच स्ट्रेंथ वाली टीम बनाने के लिए अहम हैं।

(Input: PTI)



[ad_2]
नेशनल चैंपियनशिप में युवा प्लेयर्स का प्रदर्शन देख गदगद हुए हॉकी कोच, तारीफ में कही ये बात – India TV Hindi

Exclusive: मुसलमानों की वक्फ प्रॉपर्टी छीनी जा रही है, हम विरोध करते रहेंगे: ओवैसी – India TV Hindi Politics & News

Exclusive: मुसलमानों की वक्फ प्रॉपर्टी छीनी जा रही है, हम विरोध करते रहेंगे: ओवैसी – India TV Hindi Politics & News

iPhone 15 256GB वेरिएंट की फिर धड़ाम हुई कीमत, 14 हजार में खरीदने का है शानदार मौका – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 15 256GB वेरिएंट की फिर धड़ाम हुई कीमत, 14 हजार में खरीदने का है शानदार मौका – India TV Hindi Today Tech News