in

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर आदित्य सील ने किया नेक काम, 5 लड़कियों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा Latest Entertainment News

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर आदित्य सील ने किया नेक काम,  5 लड़कियों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा Latest Entertainment News

[ad_1]

National Girl Child Day 2025: हर साल, देश में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद गर्ल चाइल्ड के महत्व का सम्मान करना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.  वहीं आज गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील ने सराहनीय पहल की है. दरअसल लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए आदित्य ने पांच वंचित लड़कियों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ज़िम्मेदारी उठाई है. 

आदित्य सील ने 5 लड़कियों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा
आदित्य अपनी पत्नी, अभिनेत्री और समाजसेवी अनुष्का रंजन का हमेशा सपोर्ट करते आए हैं, जो अपने NGO के ज़रिए लड़कियों की मदद करती हैं. इस बार आदित्य ने खुद इन पांच लड़कियों की शिक्षा का जिम्मा लिया है, ताकि वे कॉलेज तक पढ़ाई पूरी करें और अपने सपनों को साकार कर सकें. 

आदित्य सील ने क्या कहा? 
इस पहल पर अपनी बात रखते हुए आदित्य ने कहा, “शिक्षा सबसे बड़ा उपहार है जो किसी को भी दिया जा सकता है, और मैं इन लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य का हिस्सा बनना चाहता हूं. उन्हें आगे बढ़ते, सफल होते और कॉलेज से ग्रेजुएट होते देखना मेरी जिंदगी के सबसे गर्व के पलों में से एक होगा. मैंने हमेशा अनुष्का के उन बच्चों को सपोर्ट करने के जुनून की सराहना की है जो जरूरतमंद हैं, और इस बार मैं खुद इस ज़िम्मेदारी को निभाना चाहता था. हम साथ मिलकर इन लड़कियों के लिए स्वतंत्र और संतोषजनक जीवन के अवसर बनाने की उम्मीद करते हैं.”

 


अनुष्का रंजन की मां ने भी हमेशा लड़कियों की शिक्षा और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए काम किया है,आदित्य का इस पहल से जुड़ना यह दिखाता है कि वे ज़रूरतमंदों की ज़िंदगी में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आदित्य की इस सार्थक पहल ने यह साबित कर दिया है कि समाज को समावेशी और शिक्षित बनाने के लिए हर किसी को योगदान देना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें:-कैंसर से जंग के बीच पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में इठलाती दिखीं हिना खान, एक्ट्रेस की तस्वीरों पर दिल हार रहे फैंस



[ad_2]
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर आदित्य सील ने किया नेक काम, 5 लड़कियों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लगाने के बाद अमेरिका में 500 से ज्यादा घुसपैठिये गिरफ्तार, व्हाइट हाउस का दावा – India TV Hindi Today World News

बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लगाने के बाद अमेरिका में 500 से ज्यादा घुसपैठिये गिरफ्तार, व्हाइट हाउस का दावा – India TV Hindi Today World News

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन रिटायर्ड जज की निगरानी में होगा:  सुप्रीम कोर्ट के आदेश; पिछली बार चुनाव अधिकारी ने हेराफेरी कर BJP को जिताया था – Punjab News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन रिटायर्ड जज की निगरानी में होगा: सुप्रीम कोर्ट के आदेश; पिछली बार चुनाव अधिकारी ने हेराफेरी कर BJP को जिताया था – Punjab News Chandigarh News Updates