in

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद विक्रांत मैसी का आया बयान- ‘शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ…’ Latest Entertainment News

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद विक्रांत मैसी का आया बयान- ‘शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को हिट फिल्म ’12th फेल’ में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. उन्होंने यह अवार्ड जीतने पर अपना रिएक्शन दिया है.

विक्रांत मैसी का सपना हुआ पूरा.

हाइलाइट्स

  • विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला.
  • शाहरुख खान के साथ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साझा किया.
  • विक्रांत ने पुरस्कार समाज के हाशिए पर पड़े लोगों को समर्पित किया.
नई दिल्ली: विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड साझा किया. एक्टर ने जीत के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आभार जताया है. वे हमेशा से नेशनल अवॉर्ड जीतना चाहते थे, जो फिल्म ’12th फेल’ से पूरी हुई. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैं माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के सभी सम्मानित जूरी मेंबर्स को मेरे अभिनय को इस सम्मान के योग्य समझने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं विधु विनोद चोपड़ा को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया. आज एक सपना सच हो गया है.’

विक्रांत ने आगे कहा, ‘मेरे अभिनय को सम्मान देने और इतनी प्यार से इस फिल्म की सिफारिश करने के लिए मैं दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा. शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ अपना पहला नेशनल अवॉर्ड साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. अंत में, मैं यह पुरस्कार हमारे समाज के सभी हाशिए पर पड़े लोगों को समर्पित करता हूं, जिन पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता और जो हर दिन हमारे देश की सामाजिक-आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं.’

‘लुटेरा’ से किया था डेब्यू
विक्रांत मैसी ने विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘लुटेरा’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा भी थे. उन्होंने रणवीर के दोस्त देवदास की भूमिका निभाई. 2015 में उन्होंने जोया अख्तर की पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में रिद्धिमा सूद के साथ सपोर्टिंग रोल निभाया. फिल्म में अनिल कपूर, शेफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिकाओं में थे. विक्रांत को ’12वीं फेल’ में उनके काम के लिए यह सम्मान मिला, जबकि शाहरुख को एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जवान’ में उनके काम के लिए सम्मानित किया गया.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद विक्रांत मैसी का आया बयान- ‘शाहरुख जैसे दिग्गज…’

[ad_2]
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद विक्रांत मैसी का आया बयान- ‘शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ…’

एमएस धोनी vs लियोनेल मेसी, इस तारीख को खेला जाएगा सबसे महंगा क्रिकेट मैच! सचिन-विराट भी शामिल Today Sports News

एमएस धोनी vs लियोनेल मेसी, इस तारीख को खेला जाएगा सबसे महंगा क्रिकेट मैच! सचिन-विराट भी शामिल Today Sports News

दूसरे दिन गिरे 16 विकेट, भारत ने इंग्लैंड को सस्ते में समेटा, फिर जायसवाल का तूफानी अर्धशतक Today Sports News

दूसरे दिन गिरे 16 विकेट, भारत ने इंग्लैंड को सस्ते में समेटा, फिर जायसवाल का तूफानी अर्धशतक Today Sports News