in

नेपाल हिंसा में फंसी हरियाणा की लड़कियां: रोते हुए बोलीं- डंडे लेकर पीछे दौड़े लोग, होटल जला डाला; प्लीज हमारी हेल्प करो – Panchkula News Today World News

नेपाल हिंसा में फंसी हरियाणा की लड़कियां:  रोते हुए बोलीं- डंडे लेकर पीछे दौड़े लोग, होटल जला डाला; प्लीज हमारी हेल्प करो – Panchkula News Today World News

[ad_1]

उपासना ने वीडियो जारी कर नेपाल में हो रही हिंसा के बारे में बताया, इस दौरान वो रो पड़ीं।

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन में दिल्ली की उपासना गिल अपनी टीम के साथ फंस गई हैं। उपासना गिल वॉलीबॉल इवेंट होस्ट करने के लिए वहां गई थीं। उनकी टीम में हरियाणा के फरीदाबाद की लड़कियां भी शामिल हैं। मदद की गुहार लगाते हु

.

वीडियो सामने आने के बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर तत्काल रेस्क्यू की मांग की है। उन्होंने कहा कि पोखरा के अलावा अन्य जगहों पर कई हरियाणवी नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकाला जाना जरूरी है।

जानकारी के मुताबिक नेपाल की वॉलीबॉल लीग का सीजन-2 चल रहा था। इसकी शुरुआत 5 सितंबर को हुई थी और मैच 13 सितंबर तक होने थे।

उपासना ने सोशल मीडिया पर आगजनी के वीडियो शेयर किए हैं। उपासना ने बताया कि जिस होटल में वह ठहरी थी, उसे जला दिया गया।

अब पढ़िए वीडियो में उपासना की 4 बड़ी बातें…

  • फुटबॉल लीग होस्ट करने आए थे, होटल जलाया: पोखरा में फंसी उपासना गिल ने वीडियो में कहा- मैं यहां एक वॉलीबॉल लीग होस्ट करने के लिए आई थी। मैं जिस होटल में रुकी हुई थी, उसे पूरी तरह से जला दिया गया।
  • लोग डंडे लेकर पीछे दौड़े, हेल्प करिए: उपासना ने कहा कि घटना के वक्त मैं स्पा में थी। लोग मेरे पीछे डंडे लेकर दौड़ रहे थे। मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से निकली हूं। आप सबसे रिक्वेस्ट है कि यहां पर जो हेल्प कर सकता है, प्लीज करें।
  • आंदोलनकारी टूरिस्ट को भी नहीं छोड़ रहे: उपासना ने कहा कि यहां पर बुरे हालात हैं। जगह-जगह पर आग लगी हुई है। लोग टूरिस्ट को भी नहीं छोड़ रहे हैं। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि यहां पर कोई टूरिस्ट है। यहां पर कोई काम करने आया है। वो बिना कुछ सोचे-समझे हर जगह आग लगा रहे हैं।
  • इंडियन एंबेसी तक मैसेज पहुंचाया जाए: उपासना ने कहा कि हमें नहीं पता हम कितनी देर तक दूसरे होटल में रहेंगे। मैं ये रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज ये मैसेज इंडियन एंबेसी तक पहुंचाया जाए।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल में अपने सभी नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है कि जब तक स्थिति स्थिर न हो जाए, वे नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें। भारतीय दूतावास किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता वाले लोगों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराता है।

हरियाणा राज्य महिला आयोग का लेटर….

हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

[ad_2]
नेपाल हिंसा में फंसी हरियाणा की लड़कियां: रोते हुए बोलीं- डंडे लेकर पीछे दौड़े लोग, होटल जला डाला; प्लीज हमारी हेल्प करो – Panchkula News

For Malayalam cinema, Kochi’s chief advantage is its geographical positioning: producer Sandra Thomas Latest Entertainment News

For Malayalam cinema, Kochi’s chief advantage is its geographical positioning: producer Sandra Thomas Latest Entertainment News

फिच ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया:  अमेरिकी टैरिफ का अर्थव्यवस्था पर मामूली असर होगा; घरेलू मांग और इन्वेस्टमेंट मजबूती की वजह Business News & Hub

फिच ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया: अमेरिकी टैरिफ का अर्थव्यवस्था पर मामूली असर होगा; घरेलू मांग और इन्वेस्टमेंट मजबूती की वजह Business News & Hub