in

नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, चीनी नागरिकों समेत 5 की मौत:उड़ान भरने के 3 मिनट बाद संपर्क टूटा था; 15 दिन में दूसरा हादसा Today World News

नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, चीनी नागरिकों समेत 5 की मौत:उड़ान भरने के 3 मिनट बाद संपर्क टूटा था; 15 दिन में दूसरा हादसा Today World News

[ad_1]

  • Hindi News
  • International
  • Days After Deadly Plane Crash, Horrific Chopper Crash In Nepal; Air Travel Safety Under Lens

काठमांडू15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद लगी आग। - Dainik Bhaskar

हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद लगी आग।

नेपाल के नुवाकोट में बुधवार दोपहर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 4 चीनी नागरिक और एक पायलट शामिल हैं। एयर डायनेस्टी का हेलिकॉप्टर राजधानी काठमांडू से रासुवा जा रहा था।

मामले की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। नेपाल के लोकल मीडिया के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

करीब 3 मिनट बाद हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। हालांकि, हादसा क्यों हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मरने वालों में 3 पुरुष और एक महिला शामिल है, एक का शव ज्यादा जला होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

तस्वीरें में हेलिकॉप्टर क्रैश

हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सुरक्षा कर्मी मृतकों के शवों के टुकड़ों को निकाल रहे हैं।

हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सुरक्षा कर्मी मृतकों के शवों के टुकड़ों को निकाल रहे हैं।

क्रैश के बाद नेपाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

क्रैश के बाद नेपाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षा कर्मी

घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षा कर्मी

15 दिन में दूसरा क्रैश
नेपाल में 15 दिन पहले 24 जुलाई को भी एक प्लेन क्रैश हो गया था। इसमें 18 लोगों की मौत हुई थी। प्लेन ने 24 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसके कुछ ही देर के अंदर यह क्रैश हो गया था। 9N-AME प्लेन सौर्य एयरलाइन्स का था।

हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे। हादसे में मारे गए 18 लोगों में से तीन एक ही परिवार के थे। इनमें मुन राज शर्मा उनकी पत्नी प्रीजा खाटिवाडा और उनका चार साल का बेटा आदि राज शर्मा शामिल थे।

दरअसल 21 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत कर टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। प्लेन में मौजूद लोग कंपनी का टेस्टिंग स्टाफ था। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची थी।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। इसे तुरंत बुझा दिया गया। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता दिख रहा था।

नेपाल में 14 साल में 12 विमान हादसे हुए
नेपाल में एयर इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में काफी विकास हुआ है। यह कई कठिन और पहाड़ी वाले इलकों में भी सेवाएं दे रही हैं। हालांकि, खराब सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेनिंग की कमी की वजह से यहां अकसर हादसे होते रहते हैं।

नेपाल में हर साल औसत एक विमान हादसा होता है। साल 2010 से अब तक 12 प्लेन क्रैश हो चुके हैं। 14 जनवरी 2023 को यहां बड़ा विमान हादसा हुआ था। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे।

विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकरा गया था। इससे प्लेन में आग लगी और वह खाई में जा गिरा था। हादसे में सभी 72 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 29 मई 2022 को मस्टैंग जिले में एक एयरप्लेन क्रैश हुआ था। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं 2018 में काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट के पास ही US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। इसमें 51 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। नेपाल में लगातार हो रहे विमान हादसों को देखकर यूरोपीय यूनियन ने नेपाली कैरियर्स को अपने एयरस्पेस में बैन कर रखा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, चीनी नागरिकों समेत 5 की मौत:उड़ान भरने के 3 मिनट बाद संपर्क टूटा था; 15 दिन में दूसरा हादसा

छात्रों का यह ग्रुप कर रहा है कमाल! स्मल के बच्चों की जिंदगी कर रहे हैं रोशन Latest Haryana News

5G के जमाने में यूज कर रहे हैं 2G नेटवर्क? हैकर्स बना सकते हैं निशाना, बरतें ये सावधानी Today Tech News

5G के जमाने में यूज कर रहे हैं 2G नेटवर्क? हैकर्स बना सकते हैं निशाना, बरतें ये सावधानी Today Tech News