in

नेपाल में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 60 की मौत: 226 घर डूबे; 44 जगह हाइवे ब्लॉक; लोगों को बचाने के लिए 3000 सैनिक तैनात Today World News

नेपाल में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 60 की मौत:  226 घर डूबे; 44 जगह हाइवे ब्लॉक; लोगों को बचाने के लिए 3000 सैनिक तैनात Today World News

[ad_1]

6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से 60 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता बिश्वो अधिकारी के मुताबिक, इनमें से 34 मौतें काठमांडू घाटी में हुई हैं।

226 घर पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं। लोगों को बचाने के लिए 3000 सैनिकों को काम पर लगाया गया है। जो अब तक हजार लोगों को रेस्क्यू कर चुके हैं। तेज बारिश की वजह से नेपाल में 44 जगहों पर हाइवे ब्लॉक हो चुके हैं। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

नेपाल के कई हिस्से शुक्रवार से हो रही बारिश से जलमग्न हो गए हैं, जिसके चलते आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। इस दौरान हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर भेज दिया गया है।

काठमांडू में रेस्क्यू टीम ने एक महिला को उसके घर से रेस्क्यू किया।

काठमांडू में रेस्क्यू टीम ने एक महिला को उसके घर से रेस्क्यू किया।

नेपाल की तलहटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते नेपाल से सटे बिहार बिहार में गंडक और कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा दिया है। लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी गयी है।

नेपाल में बारिश के कारण 56 साल बाद कोसी नदी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। शनिवार को नेपाल से भी 5 लाख 93 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे गंडक बराज में पानी 5 लाख क्सूसेक तक पहुंच जाएगा। गंडक के आसपास जिलों के निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

बगहा, बेतिया, गोपालगंज, छपरा आदि जिलों में बाढ़ की संभावना है। बिहार का शोक कही जाने कोसी नदी तिब्बत से निकलती है जो चीन और नेपाल होते हुए भारत पहुंचती है।

फोटोज में देखें बाढ़ के बाद के हालात…

काठमांडू में एक महिला रोती हुई। बाढ़ में उसका घर बह गया।

काठमांडू में एक महिला रोती हुई। बाढ़ में उसका घर बह गया।

काठमांडू में बारिश की वजह से बागमती नदी ओवरफ्लो हो गई है। कई इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी है।

काठमांडू में बारिश की वजह से बागमती नदी ओवरफ्लो हो गई है। कई इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी है।

रेस्क्यू टीम ने 1000 लोगों को बोट से रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू टीम ने 1000 लोगों को बोट से रेस्क्यू किया।

[ad_2]
नेपाल में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 60 की मौत: 226 घर डूबे; 44 जगह हाइवे ब्लॉक; लोगों को बचाने के लिए 3000 सैनिक तैनात

फरीदकोट के युवक की कनाडा में मौत:  एलेक्स फ्रेजर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की आशंका, 7 साल पहले गया था विदेश – Faridkot News Today World News

फरीदकोट के युवक की कनाडा में मौत: एलेक्स फ्रेजर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की आशंका, 7 साल पहले गया था विदेश – Faridkot News Today World News

महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को शहीद बताया:  बोलीं- हम लेबनान और फिलिस्तीन के साथ, उनके समर्थन में रविवार को प्रचार नहीं करूंगी Today World News

महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को शहीद बताया: बोलीं- हम लेबनान और फिलिस्तीन के साथ, उनके समर्थन में रविवार को प्रचार नहीं करूंगी Today World News