[ad_1]
नेपाल में भारतीय गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
काठमांडू: नेपाल पुलिस ने बुधवार को एक कथित अपहरण गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नेपाल में फिरौती के लिए बांग्लादेशी पर्यटकों को बंधक बनाने के मामले में संलिप्त थे। काठमांडू महानगर पुलिस के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एपिल बोहरा के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी शिवा सौरभ (34), उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी रमेश जाधव (64), पंजाब निवासी दीपक कुमार (32),संदीप कुमार (36) और जसप्रीत सिंह (38) के तौर पर की गई है।
पुलिस ने क्या बताया
बोहरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गिरोह ने सस्ते यात्रा पैकेज का लालच देकर नेपाल जा रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों को काठमांडू घाटी के ललितपुर महानगर में एक किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा गया था। बंधक बनाए गए बांग्लादेशी नागरिकों को मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी भी गईं।
न्यायिक हिरासत में भेज गए आरोपी
पुलिस के मुताबिक प्रत्येक बांग्लादेशी व्यक्ति से 2,000-3,500 अमेरिकी डॉलर और उनके मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से लाखों डॉलर की फिरौती मांगने के लिए मजबूर किया। बांग्लादेशी नागरिकों को कथित तौर पर पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काठमांडू के विभिन्न इलाकों से भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया। काठमांडू जिला न्यायालय ने सभी आरोपियों को छह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश में अब आसान नहीं यूनुस की राह, इस सियासी दल ने उठाया बड़ा कदम; मचा दी हलचल
भारत से बात करने के लिए फिर गिड़गिड़ाए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, दोहराया घिसा पिटा राग
[ad_2]
नेपाल में फिरौती के लिए किया गया बांग्लादेशियों का अपहरण, 5 भारतीय गिरफ्तार