[ad_1]
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया है कि 1 लाख लोगों ने गाजा सिटी को छोड़ दिया है। उन्होंने यरुशलम में हुई बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि हमास लोगों को रोकने की कोशिश कर रहा है ताकि उन्हें मानव ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा सके। इजराइली पीएम के मुताबिक हमास ने महिलाओं और बच्चों को भी गोली मारकर रोकने की कोशिश की है।
इससे पहले इजराइली सेना (IDF) ने शनिवार को आसमान से पर्चे गिराकर लोगों से शहर खाली करने को कहा था। IDF गाजा सिटी में बड़े सैन्य अभियान की तैयारी कर रही है।

गाजा सिटी में इजराइली सेना ने हेलिकॉप्टर से पर्चे गिराए।
IDF ने गाजा सिटी को युद्ध क्षेत्र घोषित किया
IDF ने गाजा सिटी को हमास का गढ़ और कॉम्बैट जोन घोषित किया है। सेना अब शहर के अंदरूनी इलाकों की ओर बढ़ रही है। इसके चलते उसने लोगों को उनसे दक्षिणी गाजा के मानवीय शिविरों में जाने की हिदायत दी है।
इजराइल ने कहा है कि मानवीय क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, खाना-पानी और टेंट उपलब्ध कराए जाएंगे। IDF का दावा है कि लोग सुरक्षित रास्ते से गाड़ियों में जा सकते हैं।
हालांकि, UN और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने कहा कि यह जोन सिर्फ इजराइल की तरफ से घोषित है, इसमें उनकी कोई भागीदारी नहीं है।
इन संस्थाओं ने चेतावनी दी है कि लाखों लोगों के पलायन से मानवीय संकट और बढ़ेगा।

गाजा के 75% इलाके पर पहले से इजराइल का कंट्रोल
इजराइल का मकसद गाजा सिटी में उन इलाकों में घुसना है, जहां हमास के कब्जे में अभी भी कई बंधक होने की आशंका है। ये वो इलाके हैं जहां अब तक इजराइली सेना ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई नहीं की थी।
इजराइली सेना (IDF) के मुताबिक गाजा पट्टी के लगभग 75% हिस्से पर उसका नियंत्रण है। गाजा सिटी उस 25% इलाके में है, जो IDF के कब्जे में नहीं हैं।
फिलहाल गाजा में आतंकी गुटों के पास 50 बंधक हैं। अनुमान है कि इनमें बंधक अभी भी 20 जिंदा हैं, जबकि 28 मारे जा चुके हैं।
[ad_2]
नेतन्याहू बोले- 1 लाख लोगों ने गाजा सिटी को छोड़ा: कल आसमान से पर्चे गिरवाए थे, शहर खाली करने का फरमान
