in

नेतन्याहू पहली बार भ्रष्टाचार मामले में गवाही देंगे: धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने का आरोप, इजराइली PM का किसी भी गलत काम से इनकार Today World News

नेतन्याहू पहली बार भ्रष्टाचार मामले में गवाही देंगे:  धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने का आरोप, इजराइली PM का किसी भी गलत काम से इनकार Today World News

[ad_1]

तेल अवीव23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में पहली बार कोर्ट में गवाही देने के लिए पेश होंगे। उन पर इजराइल में धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के तीन अलग-अलग मामलों में मुकदमा चल रहा है। नेतन्याहू ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है।

इजराइली PM​​​ ने गाजा वॉर और सुरक्षा चिंताओं को हवाला देकर कई बार कार्यवाही में देरी की मांग की है। हालांकि, कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई फिर से शुरू करने का आदेश दिया। PM की सिक्योरिटी के हवाले से अदालत की कार्यवाही राजधानी तेल अवीव के अंडरग्राउंड चैंबर में शिफ्ट कर दी गई है।

140 लोगों को गवाही देने के लिए बुलाया गया

2020 में शुरू हुए इस मुकदमे में तीन अलग-अलग मामले शामिल हैं। इसमें नेतन्याहू पर आरोप है कि उन्होंने अपने पक्ष में खबर प्रकाशित करने के एवज में मीडिया के लोगों को राजनीतिक लाभ दिया। महंगे तोहफे के बदले अरबपति हॉलीवुड डायरेक्टर को फायदा पहुंचाया।

इन सभी मामले में 140 लोगों को गवाही के लिए बुलाया गया है। गवाहों में नेतन्याहू के कुछ भरोसेमंद लोग शामिल हैं, जो उनके खिलाफ हो गए थे। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री यायर लापिड और कई मीडिया हस्तियां भी शामिल हैं। वकीलों ने रिकॉर्डिंग, पुलिस डॉक्यूमेंट और टेक्स्ट मैसेज समेत कई सबूत पेश किए हैं।

फिलहाल इस मामले में कम से कम 2026 तक फैसला आने की उम्मीद नहीं है। इसके बाद नेतन्याहू सुप्रीम कोर्ट में भी अपील कर कर सकते हैं।

यायर लापिड 2013-14 में नेतन्याहू सरकार में वित्त मंत्री रहे थे। इसके बाद साल 2021 में वो इजराइल के प्रधानमंत्री बने थे।

यायर लापिड 2013-14 में नेतन्याहू सरकार में वित्त मंत्री रहे थे। इसके बाद साल 2021 में वो इजराइल के प्रधानमंत्री बने थे।

नेतन्याहू के खिलाफ ICC अरेस्ट वारंट जारी कर चुका है

कुछ दिन पहले बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने गुरुवार को अरेस्ट वारंट जारी किया था। अदालत ने नेतन्याहू पर गाजा में युद्ध अपराध (वॉर क्राइम) और मानवता के खिलाफ अपराध के लिए आरोप तय किए थे। ICC ने माना कि हमास को मिटाने की आड़ में इजराइली सेना निर्दोषों का कत्ल कर रही है और उन्हें मरने के लिए छोड़ रही है।

इस मामले में इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास के पूर्व कमांडर मोहम्मद दाइफ के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट यूक्रेन में वॉर क्राइम के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है।

—————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

इंटरनेशनल कोर्ट में नेतन्याहू पर वॉर क्राइम का आरोप तय:अरेस्ट वारंट जारी, अदालत ने कहा- गाजा में निर्दोषों को मरने के लिए छोड़ दिया

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने गुरुवार को अरेस्ट वारंट जारी किया। अदालत ने नेतन्याहू को गाजा में युद्ध अपराध (वॉर क्राइम) और मानवता के खिलाफ अपराध के लिए आरोप तय किए। ICC ने माना कि हमास को मिटाने की आड़ में इजरायली सेना निर्दोषों का कत्ल कर रहे है और उन्हें मरने के लिए छोड़ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नेतन्याहू पहली बार भ्रष्टाचार मामले में गवाही देंगे: धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने का आरोप, इजराइली PM का किसी भी गलत काम से इनकार

Disease X है बेहद खतरनाक, न लक्षण, न जानकारी, जानें क्या है ये बीमारी Health Updates

Disease X है बेहद खतरनाक, न लक्षण, न जानकारी, जानें क्या है ये बीमारी Health Updates

इजरायली सेना ने दमिश्क में घुसने की बात को नकारा, कहा ‘बफर जोन में हैं सैनिक’ – India TV Hindi Today World News

इजरायली सेना ने दमिश्क में घुसने की बात को नकारा, कहा ‘बफर जोन में हैं सैनिक’ – India TV Hindi Today World News